नई दिल्ली: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि उन्हें मार्च 2025 तक की तिमाही के लिए कम बोनस मिलेगा. इसका कारण है आईटी सेक्टर में चल रही कठिनाइयां और कंपनी के मुनाफे में गिरावट. क्यों मिलेगा कम बोनस?एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कंपनी की एक बैठक में एचआर और डिलीवरी मैनेजर्स ने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी का मुनाफा घटा है, इसलिए बोनस कम दिया जाएगा.हालांकि, सीनियर मैनेजमेंट ने भरोसा दिलाया है कि यह स्थिति अस्थायी है और अगर व्यापार में सुधार होता है, तो बोनस पर दोबारा विचार किया जाएगा.इस साल की शुरुआत में इंफोसिस ने कई कर्मचारियों की वेतन में 5% से 8% की बढ़ोतरी की थी. लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.7% गिर कर 7,033 करोड़ रुपये रह गया है.कंपनी ने 2025-26 के लिए जो कमाई (राजस्व) का अनुमान लगाया है, वो भी कमज़ोर दिख रहा है. इसका असर बोनस और अन्य लाभों पर पड़ सकता है.ऑफिस से काम करने की नई नीति इंफोसिस ने अब एक नई वर्क फ्रॉम ऑफिस (WfO) नीति लागू की है। इसके तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 10 दिन ऑफिस आना होगा. अगर कोई कर्मचारी इससे ज्यादा दिन घर से काम करना चाहता है, तो उसे दो स्तरों पर अनुमति लेनी होगी. अगर अनुमति नहीं मिली और फिर भी कर्मचारी घर से काम करता है, तो उन दिनों की छुट्टी में से कटौती की जाएगी.इंफोसिस की यह स्थिति बताती है कि आईटी सेक्टर इस समय चुनौतियों से गुजर रहा है.
You may also like
सांप ने किसान कोˈ काटा तो गुस्से में किसान ने सांप को ही काटकर खा गया फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते
पोते के प्यार मेंˈ पागल हुई दादी 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
शरीर पर तिल के संकेत: जानें प्राइवेट पार्ट्स पर तिल का क्या मतलब होता है
जेम्स कैमरून की नई फिल्म 'घोस्ट्स ऑफ हिरोशिमा' का निर्देशन
थाइराइड का इलाज आसान:ˈ रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत