अगर आप अपने परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि अब ट्रैवल करना आपके लिए पहले के मुकाबले सस्ता हो सकता है. जैसा कि आप जानते हैं सरकार ने हाल ही में GST की दरों में बदलाव किया है, जिसके बाद कई चीजों पर GST कम हो गई है. इसमें ट्रैवल करना भी शामिल है यानी GST की दरों में बदलाव होने से अब ट्रैवलिंग करना भी लोगों के लिए पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. आइए जानते हैं.
होटल बुकिंग पर कम हुई GSTसरकार की नई GST की दरों में सरकार ने होटल बुकिंग पर GST की दरों को कम कर दिया है. पहले 7,500 रुपये प्रति रात तक के होटल रूम की बुकिंग पर 12 प्रतिशत GST लगता था लेकिन अब इसे बदलकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है यानी अगर आप 7,500 रुपये प्रति रात तक का होटल रूम बुक करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत GST देना होगा.
उदाहरण से समझें तो मान लीजिए आपने 7000 का कमरा बुक किया है, पहले इस कमरे पर आपको 12 प्रतिशत के हिसाब से 840 रुपये GST देना पड़ता था लेकिन अब यही 7000 रुपये पर आपको 5 प्रतिशत यानी 350 रुपये का GST देना होगा लेकिन अगर आप 75000 रुपये से ज्यादा का रूम बुक करते हैं, तो आपको 18 प्रतिशत का GST देना होगा.
फ्लाइट बुकिंग पर ऐसे बचाएं GSTसरकार ने अपनी नई GST की दरों के तहत अब प्रीमियम एयर ट्रेवल को पहले के मुकाबले महंगा कर दिया है. पहले बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी या फर्स्ट क्लास फ्लाइट टिकटों पर 12 प्रतिशत GST लगता था, जो कि अब 18 प्रतिशत हो गया है. ऐसे में अगर आप कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम एयर ट्रैवल से बचना होगा यानी आपको इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करना होगा, जहां पर GST की दरें 5 प्रतिशत हैं.
होटल बुकिंग पर कम हुई GSTसरकार की नई GST की दरों में सरकार ने होटल बुकिंग पर GST की दरों को कम कर दिया है. पहले 7,500 रुपये प्रति रात तक के होटल रूम की बुकिंग पर 12 प्रतिशत GST लगता था लेकिन अब इसे बदलकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है यानी अगर आप 7,500 रुपये प्रति रात तक का होटल रूम बुक करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत GST देना होगा.
उदाहरण से समझें तो मान लीजिए आपने 7000 का कमरा बुक किया है, पहले इस कमरे पर आपको 12 प्रतिशत के हिसाब से 840 रुपये GST देना पड़ता था लेकिन अब यही 7000 रुपये पर आपको 5 प्रतिशत यानी 350 रुपये का GST देना होगा लेकिन अगर आप 75000 रुपये से ज्यादा का रूम बुक करते हैं, तो आपको 18 प्रतिशत का GST देना होगा.
फ्लाइट बुकिंग पर ऐसे बचाएं GSTसरकार ने अपनी नई GST की दरों के तहत अब प्रीमियम एयर ट्रेवल को पहले के मुकाबले महंगा कर दिया है. पहले बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी या फर्स्ट क्लास फ्लाइट टिकटों पर 12 प्रतिशत GST लगता था, जो कि अब 18 प्रतिशत हो गया है. ऐसे में अगर आप कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम एयर ट्रैवल से बचना होगा यानी आपको इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करना होगा, जहां पर GST की दरें 5 प्रतिशत हैं.
You may also like
India Votes For Palestine: इजरायल के साथ अलग फिलिस्तीन राष्ट्र के पक्ष में भारत, संयुक्त राष्ट्र में लाए गए प्रस्ताव के पक्ष में दिया वोट
Petrol Diesel Price: जाने आज राजस्थान और देश के अन्य शहरों में क्या हैं पेट्रोल और डीजल का भाव
भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे से लौटे, नड्डा से मुलाकात, राजस्थान को मिली बड़ी सौगात
4 साल तक जेल में रहेगा AAP का ये विधायक, दलित महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
'ये क्या था भाई' कंजूसी की पार कर दी सारी हदें, 24 गेंद में सिर्फ 9 रन देकर झटके 3 विकेट, बल्लेबाजों ने पीटा माथा, Video