Next Story
Newszop

इस पावर पेनी स्टॉक में हाई पब्लिक होल्डिंग, कर्ज़ भी उतरा, बुक वैल्यू भी हाई, लगातार बढ़ रहे प्राइस,डिलेवरी प्रतिशत कम

Send Push
शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक हैं,जो पब्लिक के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. इनमें से कुछ स्टॉक तो ऐसे हैं, इनमें आम जनता की सबसे अधिक हिस्सेदारी भी है. ऐसा ही एक हाई पब्लिक होल्डिंग स्टॉक है जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड. पावर सेक्टर का यह पेनी स्टॉक रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच बहुत लोकप्रिय स्टॉक है.इसमें आम जनता की हिस्सेदारी 52% है.



Jaiprakash Power Ventures Ltd के शेयर बुधवार को 1.70% की तेज़ी के साथ 15.65 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 10.73 हज़ार करोड़ रुपए है. इसका 52 वीक लो लेवल न12.36 रुपए है, जबकि 52 वीक हाई लेवल 23.77 रुपए है. स्टॉक अपने 52 वीक लो लेवल से लगातार तेज़ी दिखा रहा है और पिछले एक माह में 12% तक बढ़ गया है.



जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर प्राइस धीरे धीरे बढ़ रहे हैं. हालांकि इनकी ट्रेडेड क्वांटिटी के अनुसार इसमें डिलेवरी प्रतिशत कम बना हुआ है. जैसे जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड में बुधवार को बीएसई पर 20,51,624 शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 35% याने 7,35,829 शेयर डिलेवरी में गए. आमतौर पर पेनी स्टॉक में डिलेवरी अच्छे खासे प्रतिशत में होती है.



Jaiprakash Power Ventures में देखें तो फाइनेंशियल रेशो बेहतर हुए हैं. पावर सेक्टर की इस कंपनी ने अपना कर्ज़ कम किया है. इसका डेट टू इक्विटी रेशो 0.31 है, जो कि बेहतर है.



इसके अलावा जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के पास पर्याप्त एसेट्स हैं, जिससे यह एक हाई बुक वैल्यू स्टॉक बन चुका है. इसके शएयर प्राइस 15.50 रुंपए के आसपास हैं लेकिन इसकी बुक वैल्यू शेयर प्राइस से भी अधिक है, जो कि 17.90 रुपए प्रति शेयर है. इसका अर्थ है कि विपरित परिस्थियों में कंपनी एसेट्स बेचकर लेनदारों का भुगतान कर सकती है.



इसके अलावा जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड एक लो पीई रेशो स्टॉक है. इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो 13.20 आ रहा है, जबकि Industry PE रेशो 32.80 है. लो पीई रेशो होना निवेशकों के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसका मतलब है कि किसी स्टॉक में एक रुपया कमाने के लिए निवेशकों को कम पूंजी का निवेश करना पड़ रहा है.



Jaiprakash Power Ventures के शेयर पिछले एक माह से 14% की तेज़ी में हैं,लेकिन पिछले 6 माह में इस स्टॉक में नेगेटिव रिटर्न है.

Loving Newspoint? Download the app now