नई दिल्ली: शुक्रवार यानी आज पीएसयू स्टॉक कोचीन शिपयार्ड चर्चा में बने हुए हैं। जिसके चलते शेयरों में 12 फ़ीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिली है। जिससे शेयर का भाव 2057 रुपए के हाई लेवल पर पहुंच गया है। बीते गुरुवार को शेयर 1812 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। असल में बीते गुरुवार को कोचीन शिपयार्ड ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट पेश किया था। जो बाजार के निवेशकों को पसंद आया है। इसके अलावा कंपनी ने डिविडेंड का भी अनाउंस किया है। जिसके चलते कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ गई है। 5 दिनों में 37% रिटर्नकोचीन शिपयार्ड के शेयर ने पिछले पांच कारोबारी दिनों में इन्वेस्टर को 37 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 40 फ़ीसदी का रिटर्न और पिछले 3 महीने में 64 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 41487 करोड़ रुपए का है। कैसा रहा मार्च क्वार्टर रिजल्ट?पीएसयू कंपनी Cochin Shipyard Ltd ने बताया कि मार्च क्वार्टर में उनका नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 27% से बढ़कर के 287.18 करोड़ रुपए के लेवल पर आ गया है। वहीं रेवेन्यू साल दर साल के आधार पर 37% से जमकर के 1757 करोड रुपए हो गया है। हालांकि, कंपनी का Ebitda 7.6% से गिर करके 266 करोड़ रुपए हो गया है। कोचीन शिपयार्ड डिविडेंड 2025डिविडेंड की बात करें तो कोचीन शिपयार्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए इन्वेस्टर्स को 2.25 रुपए के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दे कि इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने पहले से ही दो बार डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। जो कर्मचारी 3.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड फरवरी महीने में और 4 रुपए के हिसाब से डिविडेंड नवंबर महीने में ऐलान किया था। इस प्रकार फाइनेंशियल ईयर 2025 में कोचीन शिपयार्ड ने कुल 9.75 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड बढ़ चुकी है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Punjab Kings के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 खेलने वापस India लौट रहे हैं ये 2 धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
आनंद राठी इस लार्जकैप स्टॉक पर जता रहे हैं भरोसा, कहा कंपनी के भविष्य का प्लान है जबरदस्त, जानें क्या है टारगेट प्राइस
नैनीताल में 147वां वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परिणाम आज घोषित होने की उम्मीद
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए प्राकृतिक उपाय