नई दिल्ली: GAIL India ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. आइयें जानते है कंपनी का नेट प्रॉफिट, कैश फ्लो, कर्ज और डिविडेंड कैसा रहा. रिपोर्टस के मुताबिक, सरकारी गैस कंपनी GAIL India कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का नेट प्रोफिटसरकारी गैस कंपनी GAIL India का नेट प्रोफिट ₹11,312 करोड़ रहा, FY24 में ये ₹8,836 करोड़ था यानी 28% की ग्रोथ देखने को मिल रही है. कंपनी का कैश फ्लोGAIL India का ऑपरेटिंग कैश फ्लो (FY25) में ₹15,735 करोड़ रुपये है. वहीं मार्च 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज ₹13,576.75 करोड़ रुपये है. कंपनी का इनकमGAIL India को एक LNG सप्लायर से ₹2,440 करोड़ का सेटलमेंट मिला है, जिसे एक्सेप्शनल आय के रूप में दिखाया गया है. GAIL India का डिविडेंडकंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने बताया है कि वह अपने शेयरधारकों को ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश कर रही है. यह डिविडेंड शेयर की मूल कीमत (₹10) का 10% है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ₹6.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दे चुकी है. GAIL India के मार्च तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं. आमदनी और मुनाफा लगभग पहले जैसा ही रहा है, लेकिन कंपनी का EBITDA और मार्जिन कम हुआ है. हालांकि, LNG सेटलमेंट और डिविडेंड की घोषणा निवेशकों के लिए अच्छे संकेत हैं.FY26 में बाजार की नजर इस बात पर रहेगी कि कंपनी की गैस की मांग कैसी रहती है, सब्सिडी का पैसा कैसे वापस मिलता है और टैक्स से जुड़े मामले कैसे सुलझते हैं.
You may also like
Dashmani Media का Intl. Fashion और Bollywood Reporter का अधिग्रहण
PM Modi's address to the nation: 22 minutes of truth, fury, and bare facts...India's message to the world!
देहरादून करेगा अगले महीने राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 की मेजबानी
Channing Tatum ने Inka Williams के पिता के जन्मदिन पर दिया खास संदेश
बोरुटो: टू ब्लू वॉर्टेक्स अध्याय 22 की रिलीज़ तिथि और सारदा की नई शक्तियाँ