Next Story
Newszop

AirPods Pro 3 लॉन्च: नेक्स्ट-जेन ANC और हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ रेवोल्यूशनरी ऑडियो एक्सपीरियंस, जानें कितनी है कीमत

Send Push
ऐपल ने अपने Awe ड्रॉपिंग इवेंट में नए एयरपॉड्स प्रो 3 लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें कई स्पेशल फीचर्स यूजर्स को आकर्षित कर रहे हैं। इसकी साउंड क्वालिटी, हेल्थ ट्रेकिंग, और बेहतरीन डिजाइन जैसे फीचर्स यूजर्स को आकर्षित कर रहे हैं। इसमें एक ख़ास मल्टीपोर्ट एकॉस्टिक डिजाइन दिया गया है, जिससे आवाज और बेहतर तरीके से पहुंचती है, साउंड क्लियर हो जाता है।



दुनिया का बेहतरीन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशनयदि आपको गाना सुनने का शौक है तो इस एयरपॉड्स प्रो 3 में आपको बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी मिलेगी, क्योंकि हर धून एकदम साफ सुनाई देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एप्पल ने दुनिया का सबसे बेहतर एक्टिव वॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया है। इसके पहले के एयरपोर्ट प्रो की तुलना में यह चार गुना और पुराने मॉडल की तुलना में दो गुना वॉइस कैंसिलेशन का काम करता है।



एयरपॉड्स प्रो 3 की कीमतएयरपॉड्स प्रो 3 की कीमत 249 डॉलर से शुरू हो रही है। इसका डिजाईन पूरी तरह से नया बनाया गया है। कंपनी नें यह दावा किया है कि इसके डिजाइन और उसके फीचर्स के लिए उन्होंने एक लाख घंटे तक रिसर्च की है। इसके बाद लगभग 10000 लोगों पर इसका ट्रायल किया हुआ है।



पानी और पसीने से सुरक्षितकई लोगों को जिम या वर्कआउट करते हुए गाना सुनने की आदत होती है। लेकिन पसीने के कारण एयरपोड्स सुरक्षित नहीं रह पाते हैं। इसलिए एप्पल ने इस बार इसमें ऐसे खास फीचर्स जुड़े हैं, जिससे यह पसीने के साथ-साथ पानी से भी सुरक्षित रह सकता है। इसमें IP57 रेटिंग दी गई है। जिसका इस्तेमाल बारिश के समय भी किया जा सकता है।



हार्टबीट को करेगा ट्रैकइन एयरपोड्स में एप्पल नें अपने सभी प्रोडक्ट में इस्तेमाल होने वाला अब तक का सबसे छोटा हार्टबीट ट्रेकर लगाया है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके आपकी कैलरी के साथ ही हार्ट की गतिविधि को भी ट्रैक करता है। इससे फिटनेस फ्रीक यूजेस को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। आपको एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करेगा। इसके कई फीचर्स एप्पल वॉच की तरह भी है।

Loving Newspoint? Download the app now