Next Story
Newszop

2 रुपए से कम भाव के इस आईटी पेनी स्टॉक में इन्वेस्टरर्स ने 1.57 करोड़ शेयरों में डिलेवरी ली, बैक टू बैक अपर सर्किट लग रहा

Send Push
शेयर मार्केट में सोमवार को तेज़ी रही और निफ्टी की क्लोज़िंग 157 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 24722 के लेवल पर हुई. इस दौरान कुछ पेनी स्टॉक में भी हलचल रही और उनमें से कुछ में अपर सर्किट लगा. आईटी सेक्टर के स्टॉक Avance Technologies Ltd में सोमवार को अपर सर्किट लगा और 2% की तेज़ी के साथ 1.44 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.



इस दौरान Avance Technologies के शेयरों में लगभग 1.57 करोड़ शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ और 100% शेयर डिलेवरी में गए.एक माह में यह पेनी स्टॉक 1 रुपए की कीमत से 1.44 रुपए तक आ चुका है याने इसमें 44% की तेज़ी देखी गई. 2 रुपए से कम भाव वाले इस स्टॉक एवेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में लगातार अपर सर्किट लगा है, इसलिए इस स्टॉक में अपर सर्किट की लिमिट 2% है. जब भी स्टॉक 2% की तेज़ी में आता है, इसमें ट्रेडिंग बंद हो जाती है और अपर सर्किट लग जाता है.



हालांकि सिर्फ ये आंकड़े देखकर इस स्टॉक को ट्रेड नहीं किया जा सकता, क्योंकि पेनी स्टॉक में हाई रिस्क होती है और कई बार ये निवेशकों को तगड़ा नुकसान देते हैं.



एवेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने चेकर्स इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए एक टर्म शीट पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की. इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य रिटेल इनड्स्ट्री में बिना बिकी इन्वेंट्री की चुनौती का समाधान करते हुए ओवरस्टॉक इन्वेंट्री परिसमापन क्षेत्र में एवांस टेक्नोलॉजीज की एंट्री को पहचानना है.



अपने वार्षिक परिणामों में कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 172 करोड़ रुपये की नेट सेलिंग और 5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 246 करोड़ रुपये है. इस स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 0.52 रुपये प्रति शेयर से 176 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 5 वर्षों में 5,000 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले महीने इस स्टॉक ने 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.



कम भाव देखकर ही पेनी स्टॉक ट्रेड करना सही रणनीति नहीं हो सकती. पेनी स्टॉक में हाई रिस्क इन्वॉल्वड होता है और निवेशकों को रिस्क को पूरी तरह समझकर ही किसी पेनी स्टॉक में एंट्री करनी चाहिए.

Loving Newspoint? Download the app now