अगली ख़बर
Newszop

AUS vs IND: शुभमन ने फिर हारा टाॅस, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने किया गेंदबाजी का फैसला, कुलदीप का नहीं मिला मौका

Send Push
AUS vs IND 2nd ODI (Image Credit- Twitter X)

AUS vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की खेली जा रही है। तो वहीं आज 23 अक्टूबर, गुरूवार को एडिलेड ओवल में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच में एक बार फिर कप्तान शुभमन गिल टाॅस हार गए हैं, और ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तो वहीं, मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने कोई बदलाव न करते हुए वही टीम खिलाना का फैसला किया है। मुकाबले में एक बार फिर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है। इस वजह से फैंस सोशल मीडिया तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया – मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी भारतीय टीम

गौरतलब है कि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को मेजबान टीम ने 7 विकेट से हराया था। तो वहीं, एडिलेड ओवल में जारी इस वनडे मैच में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर, सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।

साथ ही मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा निजी तौर पर भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे, जो पर्थ में क्रमश 0 और 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे। देखने लायक बात होगी कि पहले वनडे मैच को गंवाने के बाद, इस मैच में भारतीय टीम मजबूत कंगारू टीम के सामने कैसा प्रदर्शन करती है?

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें