भारतीय घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन के शुरू होने वाले से पहले, 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे अनुभवी ऑलराउंडर विजय शंकर ने करीब 13 साल बाद, अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु को छोड़ने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी घरेलू सीजन में उन्होंने त्रिपुरा टीम के साथ अनुबंध मिलने की संभावना है।
भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके शंकर त्रिपुरा टीम में हनुमा विहारी को जाॅइंन करेंगे, जो पहले ही हैदराबाद को छोड़कर इस टीम के लिए घरेलू क्रिकेट तीनों फाॅर्मेट में खेल रहे हैं। साथ ही बता दें शंकर एक दशक से भी ज्यादा समय तक तमिलनाडु क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के अहम सदस्य रहे थे।
हालांकि, अब वह त्रिपुरा के लिए योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 2011-12 सीजन में अपने पदार्पण के बाद से, उन्होंने तमिलनाडु टीम के लिए कई जीत में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें 2016-17 में तमिलनाडु को दो वनडे और 2021-22 में सैयद मुश्ताक अली टी20 खिताब दिलाना शामिल है।
तो वहीं, इसको लेकर हाल में ही विजय शंकर ने क्रिकबज के हवाले से कहा- “मैंने टीएनसीए से एनओसी प्राप्त कर ली है, लेकिन मुझे अभी तक त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन से पुष्टि नहीं मिली है। त्रिपुरा से औपचारिक स्वीकृति पत्र मिलने के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर अपने बदलाव की घोषणा कर पाऊंगा।”
विजय शंकर के क्रिकेट करियर पर एक नजर34 साल के विजय शंकर के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में शंकर ने 233 रन बनाने के साथ 4 विकेट हासिल किए हैं, तो टी20 में 101 रन बनाने के साथ 5 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले गए 70 मैचों में उन्होंने 45.14 की औसत से कुल 3702 रन बनाए हैं। साथ ही 43 विकेट भी हासिल किए हैं।
You may also like
तुला राशि वालों के लिए खास है आज का दिन, पढ़ें पूरा राशिफल!
पंजाब में मृत मिली महिला की 4 साल की बच्ची की तलाश जारी, हिमाचल सरकार ने बनाई SIT
सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया, जल्द खरीदे जाएंगे लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस 30 एंबुलेंस
दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
रीवाः सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा खाद का वितरण