चेन्नई सुपर किंग्स का नाम IPL की सबसे सफल टीमों में आता है, लेकिन इस सीजन टीम ने काफी ज्यादा घटिया प्रदर्शन किया है। जिसके बाद टीम के प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया है, दूसरी ओर अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो CSK के फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आएगा और ये वीडियो वायरल भी हो रहा है।
एक जगह जम गई है चेन्नई सुपर किंग्स टीमजी हां, अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स एक ही जगह पर जम गई है, जहां ये टीम इस समय अंक तालिका के 10वें स्थान पर है और कई दिनों से टीम यहीं पर ही अटकी हुई है। चेन्नई टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 2 में जीत मिली है और टीम बाकी के 9 मैच हारी है।
चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स का दिन बन जाएगा ये वीडियो देख*चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सोशल मीडिया पर बेहद खास वीडियो शेयर किया गया है।
* वीडियो में इस टीम से खेल चुके सुरेश रैना सबसे पहले आयुष म्हात्रे से मिलते हुए दिखे।
*उसके बाद रैना चेन्नई टीम के CEO Kasi Viswanath से गले मिले और काफी बातें भी की।
*रैना के अलावा Kasi Viswanath CSK से खेल चुके शेन वॉटसन से भी काफी खुश होकर मिले।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर बीच सीजन CSK टीम के साथ जुड़े आयुष म्हात्रे ने अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा दी है, ऐसे में इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है और ये बयान स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया है। फ्लेमिंग ने कहा कि-आयुष म्हात्रे में प्रतिभा है, उसके हाथ-आंखों का समन्वय है और उसके पास एक शानदार बैट स्विंग है साथ ही वो आक्रामक है। फ्लेमिंग ने आगे कहा कि- आधुनिक समय के टी-20 खिलाड़ी के बारे में हमें जो कुछ भी पसंद है वह सब उसमें है। लेकिन मेरे लिए यह स्वभाव है और एक ट्रायल में और फिर बड़े मंच पर प्रदर्शन करने में सक्षम होना है। यही वह चीज है जिससे मैं सबसे ज्यादा प्रभावित हूं।
You may also like
हिंडन एयरपोर्ट से 10 मई तक कोई उड़ान नहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट एयरफोर्स स्टेशन
Success Story: आरामदायक नौकरी छोड़कर अधिकतर लोगों की समस्या का निकाला हल और खड़ा किया कारोबार
वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर बने
34 साल बाद निर्दोष व्यक्ति को मिली आज़ादी, जानें पूरी कहानी
Mohini Ekadashi Upay : मोहिनी एकादशी की शाम में करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, होगा आर्थिक लाभ