राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी, वहीं इस आखिरी ओवर के हीरो आवेश खान थे। जिन्होंने राजस्थान टीम को 9 रन नहीं बनाने दिए थे, साथ ही इस दौरान गेंदबाज के हाथ में चोट भी लगी थी। इस बीच अब आवेश के माता-पिता का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी काफी इमोशनल हो जाएंगे।
आवेश खान की चोट देख इमोशनल हो गए उनके माता-पितालखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया पर का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, इस वीडियो में पहले आवेश अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते दिखे। जयपुर के स्टेडियम में ही मौजूद था गेंदबाज का परिवार, ऐसे में कुछ देर बाद आवेश गए अपने परिवार से मिलने पहुंचे। जिसके बाद उनके हाथ में लगी चोट देख इमोशनल हो गए थे उनके माता-पिता, आवेश को गले लगाकर काफी ज्यादा रो रहे थे माता-पिता। गेंदबाज के लिए ये पल काफी ज्यादा ही भावुक था, अब वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
ये पल काफी इमोशनल था आवेश खान के लिए
View this post on Instagram
दूसरी ओर राजस्थान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के बाद आवेश खान ने एक बड़ा बयान दिया, जो काफी वायरल हो रहा है। आवेश ने कहा कि- मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, मैं बस एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं। आगे उन्होंने बोला कि- यॉर्कर मेरी ताकत है और मैं इसे अंजाम देने की कोशिश करता हूं। मैं स्कोरकार्ड को देखते हुए गेंदबाजी नहीं करता और मैं टीम के बारे में सोचता हूं।
मैच के बाद गेंदबाज का ये इंटरव्यू भी आया सामने
View this post on Instagram
*IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए आगे का सफर हुआ काफी मुश्किल।
*ये टीम 8 मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है और बाकी के 6 मैच टीम हारी है।
*जिसके बाद RR टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की गणित काफी मुश्किल हो गई है।
*अब राजस्थान का अगला मैच RCB टीम से 24 अप्रैल के दिन होना है।
You may also like
युवक ने मां और बेटी को कुल्हाड़ी से काटा, घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी
मंडलाः साहसिक गतिविधियों का केंद्र बने झील महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन
ईडी का खुलासा: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी घोटाले में मिला हिस्सा
पढ़ते- पढ़ते सीने में दर्द, दवा लेकर आराम किया फिर कुछ ही मिनट में जयपुर में MBBS स्टूडेंट की मौत
बाइक को टक्कर मारकर तेज रफ्तार बस पलटी, दो लोगों की मौत, पांच घायल