Next Story
Newszop

पीसीबी ने 'पाकिस्तान' नाम के इस्तेमाल पर लगाई पाबंदी, जानें क्या है पूरा मामला

Send Push
Pakistan Legends (Image Credit Twitter X)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में मचा नया बवाल, जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि अब किसी भी निजी लीग में या संगठनों को टीम ब्रांडिंग में ‘पाकिस्तान’ नाम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह निर्णय तब आया जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों लीग के मैच खेलने से मना कर दिया। इस टूर्नामेंट में भारत का सामना पाकिस्तान से लीग स्टेज और सेमीफाइनल मैचों में होना था, जहाँ भारत ने मैच से बहिष्कार कर दिया।

इंडिया चैंपियंस के बड़े नाम जैसे युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे जाने-माने खिलाड़ियों ने देशों के राजनीतिक तनाव के चलते यह फैसला लिया था। इसी वजह से पाकिस्तान चैंपियंस बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में पहुँच गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम में पीसीबी में काफी नाराजगी थी, और उस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब ‘पाकिस्तान’ नाम केवल तभी इस्तेमाल किया जा सकता है, जब पीसीबी खुद मंजूरी दे।

अंतर-प्रांतीय समन्वय समिति ने सलाह देते हुए दिया बड़ा बयान

पीसीबी की इस समिति ने कहा- बार-बार भारत द्वारा मैच से मना करने की वजह से पाकिस्तान की छवि वर्ल्ड क्रिकेट में खराब हो रही है, जो पीसीबी नहीं चाहती। साथ ही, अंतर-प्रांतीय समन्वय समिति ने सलाह दी है कि ‘पाकिस्तान’ नाम के इस्तेमाल पर नियंत्रण और मजबूत किया जाए। इस बार तो पाकिस्तान को फाइनल मुकाबला खेलने की मंजूरी मिल गई है, लेकिन आगे कभी ऐसे मुकाबले आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

भारत टीम के मैच छोड़ने पर दर्शकों और आयोजकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। मैच न होने की वजह से सब में निराशा तो है ही, लेकिन इसके साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हुआ है। इसी कारण आयोजकों ने यह फैसला लिया है कि दर्शकों को टिकट की आधी राशि यानी 50% पैसे लौटाए जाएँगे।

इस बवाल से अलग, इसी साल भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीम एशिया कप में 14 सितंबर को यूएई में और महिला टीम 6 अक्टूबर को कोलंबो में वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी। देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय टीम इस मैच का बहिष्कार करती या नहीं?

Loving Newspoint? Download the app now