भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। सीजफायर की घोषणा के बाद शनिवार, 17 मई से टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत हो गई है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं। लेकिन भारी बारिश के चलते मैच तय समय के अनुसार शुरू नहीं हो पाया है।
इस बीच, स्टेडियम में एक खास नजारा देखने को मिला जो सुर्खियां बटोर रहा है। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। किंग कोहली के फैंस ने उसी दिन ठान लिया था कि अब जब भी चेज मास्टर मैदान पर उतरेंगे तो उनके शानदार टेस्ट करियर के सम्मान में वे टेस्ट जर्सी पहनेंगे और ऐसा ही हुआ भी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस नंबर-18 की व्हाइट जर्सी पहने हुए नजर आए।
विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए फैंस ने पहनीं टेस्ट जर्सी#18. 🥹👑 pic.twitter.com/8fqGfyVKVt
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 17, 2025
शानदार रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियरRCB fans wearing white jerseys to give Virat Kohli a tribute. ❤️ pic.twitter.com/SWuLt7Li4d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 के औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 31 अर्धशतक, 30 शतक और 7 दोहरा शतक रहा। कोहली भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 113 पारियों में 5864 रन बनाए। साथ ही वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।
प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है RCBरजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम शानदार खेल दिखा रही है। टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। अगर RCB कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज का मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया सफेदˈ बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
31 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस IPO मे अब तक रिटेल निवेशकों की भागीदारी अधिक, GMP फिसला
Monsoon Session: शाह पर खरगे का पलटवार, राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया
रात को ले जा रहाˈ था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन