पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है की टीम इंडिया को हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान नहीं बनाने चाहिए। खबर है कि भारत जल्द ही स्प्लिट कप्तानी अपना सकता है, यानी टेस्ट, टी20 और वनडे फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान होंगे। लेकिन चोपड़ा का तर्क है कि क्रिकेट में लम्बे समय तक एक ही कप्तान होने से टीम बेहतर खेलती है, जबकि फुटबॉल जैसे खेलों में यह जरूरी नहीं होता।
2. बाबर आजम को पीछे छोड़ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंचे हिटमैन रोहित शर्माजारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के इस समय 38 साल के हैं और इस उम्र में वनडे रैंकिंग में खुद को दूसरे स्थान पर काबिज करना वाकई काबिलेतारीफ है। रोहित के इस समय 756 रेटिंग पाॅइंट हैं।
3. इंग्लैंड दौरे के बाद भारत नहीं लौटे यशस्वी जायसवाल, फ्रांस में मना रहे हैं छुट्टियांभारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इस सफल टूर के बाद टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी भारत वापस आ गए, लेकिन टीम का ये ओपनर अभी तक वापस नहीं लौटा है। जायसवाल इस समय फ्रांस के पेरिस शहर में छुट्टियां मना रहे हैं।
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट लेने वाले काॅर्बिन बाॅश पर आईसीसी ने ठोका जुर्मानाऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट लेकर, साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर काॅर्बिन बाॅश पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कॉर्बिन बॉश ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन ड्वार्शुइस को क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने बेन ड्वार्शुइस जब डगआउट की ओर जाने का इशारा किया। काॅर्बिन की ये हरकत आईसीसी नियमों के खिलाफ थी, और उनको लेवल-1 आचार संहिता को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है।
5. ‘गौतम भाई बहुत….’ आकाशदीप ने हेड कोच गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयानइंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद, हाल में ही एक मीडिया इंटरव्यू में आकाशदीप ने कहा- गौतम भाई ने मुझसे कहा था कि तुम्हें नहीं पता, तुम क्या कर सकते हो। तुम्हें इसी तरह खेलना होगा। गौतम भाई बहुत जुनूनी कोच है। वह हमेशा टीम को प्रेरित करते रहते हैं। वह मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं।
6. आकाशदीप आगामी दलीप ट्राॅफी 2025 टूर्नामेंट से हुए बाहरताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए आकाशदीप आगामी दलीप ट्राॅफी 2025 घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट से ईस्ट जोन टीम से बाहर हो सकते हैं। 28 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले यह ईस्ट जोन टीम के लिए अच्छी खबर नहीं हैं, क्योंकि उन्हें पहला मैच नाॅर्थ जोन के साथ खेलना है।
7. ‘जब हालात मुश्किल होते हैं, तो वह अपना बेस्ट देता है’ रिकी पोंटिंग ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनरहाल में ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बेन स्टोक्स की तारीफ की और कहा, “स्टोक्स एक मुश्किल खिलाड़ी हैं। आंकड़े उन्हें परिभाषित नहीं करते। उनके साथ बिताए पलों की बात करें तो वह एक ऐसा खिलाड़ी हैं जो परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेता है। जब हालात सबसे मुश्किल होते हैं, तब वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर होते हैं। जब आप महान खिलाड़ियों की बात करते हैं, तो आपको मैचों पर उनके प्रभाव के बारे में भी बात करनी होगी।”
8. ‘यह खिलाड़ी 10 करोड़ के लायक नहीं’ पूर्व सीएसके स्टार ने अश्विन पर साधा निशानाइन दिनों आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन को लेकर चर्चा काफी तेज है। लेकिन इससे पहले संभावित खिलाड़ियों के ट्रेड की चर्चा जोरों पर हैं। सबसे ज्यादा चर्चा संजू सैमसन और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर है। इसी बीच, भारत और सुपर किंग्स दोनों के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने कहा है कि अश्विन चेन्नई से जुड़े, तो वह टीम के लिए वेल्यू तो लेकर आए, लेकिन यह उन्हें मिली रकम 9.75 करोड़ रुपये के बराबर नहीं थी। अश्विन को पिछले साल हुई मेगा ऑक्शन में सीएसके ने खरीदा था।
You may also like
Will Donald Trump Succeed In Stopping Russia-Ukraine War: पुतिन से बातचीत कर रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाने में सफल होंगे डोनाल्ड ट्रंप?, जानिए आखिर राह में कौन सी अड़चनें हैं
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ 70 सालों से कर रहाˈ था मंदिर की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
वैश्विक तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में UNGA 2025 को संबोधित करेंगे
Rajasthan: जयपुर में पहली बार होगा आर्मी-डे परेड का आयोजन, भारत की ताकत और समृद्ध संस्कृति की झलक दिखेगी
Rohit Sharma ने डांस फ्लोर पर लगा दी थी आग! क्या आपने देखा है Hitman का ये वायरल Dance Video