हाल में ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की समाप्ति हुई है। इस सीरीज का तीसरा मैच 1 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की पारी के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी जेमी ओवरटन ने एक कमाल का व ताकतवार शाॅट खेला है, जिसकी वीडियो काफी वायरल हो गई।
बता दें कि ब्लेयर टिकनर के खिलाफ 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर, जेमी ओवरटन ने इतना तेज प्रहार किया कि बाउंड्री लाइन पर लगी दीवार में छेद हो गया। जैसे ही ओवरटन द्वारा यह शाॅट खेला गया, तो इसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आए।
देखें किस तरह खेला जेमी ओवरटन ने यह शाॅटन्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज को 3-0 से किया अपने नामJamie Overton smashes a six THROUGH THE WALL of the Wellington Stadium 😳🤣 pic.twitter.com/l65ARLrTA8
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) November 1, 2025
मैच के बारे में जानकारी दें, तो कीवी टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 40.2 ओवरों में 222 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए जोस बटलर ने 38, सैम करन ने 17, जेमी ओवरटन ने 68, ब्रायडन कार्स ने 36 रनों की पारी खेल टीम को एक सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरी ओर, कीवी टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो ब्लेयर टिकनर ने 10 ओवरों में 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जैकब डफी को 3, जैकरी फूक्स को 2 और मिचेल सेंटनर को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से मिले 223 रनों के टारगेट को 44.4 ओवरों में 8 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे ने 34 और रचिन रवींद्र ने 46 रनों की पारी खेली, तो डेरिल मिचेल ने 44 व मिचेल सेंटनर ने 27 रनों का योगदान दिया। साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम भी किया।
You may also like

अंतर्राष्ट्रीय टी20 में रहमानुल्लाह गुरबाज के 2,000 रन पूरे, अफगानिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने

मप्रः महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य की प्रस्तुति से सांस्कृतिक जगत में नया आयाम जुड़ा

रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया का किया निरीक्षण

रातˈ में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध﹒

Lakhimpur Kheri Accident: चित्रकूट के बाद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान




