नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज पर शनिवार को The Hundred 2025 के मुकाबले में बड़ा हादसा हो गया। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एडम होस फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह चोटिल हो गए और उनका दायां टखना डिसलोकेट हो गया। मैच करीब 10 मिनट तक रुका रहा और एंबुलेंस मैदान पर बुलानी पड़ी। ट्रेंट रॉकेट्स ने हालांकि यह मुकाबला साउदर्न ब्रेव पर चार विकेट से जीत लिया।
The Hundred 2025 में शनिवार (16 अगस्त) को खेले गए ट्रेंट रॉकेट्स बनाम साउदर्न ब्रेव मुकाबले के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने खिलाड़ियों और फैंस को हिला दिया। इंग्लैंड के 32 वर्षीय बल्लेबाज़ एडम होस फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह फिसल गए और उनका दायां टखना डिसलोकेट हो गया।
यह घटना साउदर्न ब्रेव की पारी के 81वें बॉल पर हुई जब होस ने माइकल ब्रेसवेल के शॉट को डीप मिडविकेट पर रोकने की कोशिश की। फिसलने के बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर पड़े। तुरंत ही उनके साथी खिलाड़ी, मेडिकल टीम और ग्राउंड स्टाफ दौड़कर पहुंचे। चोट इतनी गंभीर दिख रही थी कि एंबुलेंस मैदान पर बुलानी पड़ी और लगभग 10 मिनट तक मैच रुका रहा।
VIDEO:
Heartbreaking for Adam Hose . Got injured in The hundred men competitionTREvsSOU adamhose pic.twitter.com/lzZbndnMEI
mdash; Tamanna e Dil (ishqsufiyana00) August 17, 2025होस को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन में कन्फर्म हुआ कि उनका दायां टखना डिसलोकेट हो गया है। अभी ये साफ नहीं है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत होगी या नहीं, लेकिन उनकी वापसी में समय लग सकता है।
मैच की बात करें तो साउदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 140/4 का स्कोर बनाया। ल्यूस डु प्लॉय ने सबसे ज्यादा 55 रन (34 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) बनाए।
जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की शुरुआत खराब रही और 60 पर 4 विकेट गिर गए। जो रूट भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन उसके बाद टॉम मूरस (55 रन, 30 गेंद, 5 छक्के, 4 चौके) और सलामी बल्लेबाज टॉम बेंटन (49 रन, 38 गेंद) ने 76 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदोनों के आउट होने के बाद अंत में मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने पहले गेंद से 2 विकेट भी लिए थे, छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। ट्रेंट रॉकेट्स ने चार विकेट से जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में 12 अंको के साथ ओवल इन्विंसिबल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए। वहीं साउदर्न ब्रेव चौथे स्थान पर खिसक गए लेकिन अभी भी नॉकआउट की रेस में बनी हुई है।
You may also like
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुएˈ बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाजˈ ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
हमास के बंधकों में शामिल नेपाली छात्र विपिन जोशी की मां और बहन ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े हो सकतेˈ हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी