
Mo Aazim Catch: ग्लेमोरगन U18 टीम के युवा गेंदबाज़ मो आज़िम ने मैदान पर ऐसा करतब दिखाया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। समरसेट के खिलाफ खेले गए मैच में उनका बिजली-सी तेजी वाला रिटर्न कैच सोशल मीडिया पर छा गया है। यह कैच इतना शानदार था कि टीममेट्स से लेकर अंपायर तक हैरान रह गए। अब यह वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट जगत में उनकी खूब चर्चा हो रही है।
इंग्लैंड के जूनियर डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे ग्लेमोरगन U18 के लेफ्ट-आर्म सीमर मो आज़िम ने समरसेट U18 के खिलाफ ऐसा रिटर्न कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। 7 अगस्त को खेले गए रेड-बॉल मैच में राउंड-द-विकेट गेंदबाजी करते हुए उनका एक फुल टॉस बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया, लेकिन गेंद हल्की सी हवा में उठी और आज़िम ने बिजली जैसी तेजी से एक हाथ से लपक लिया।
ये कैच इतना तेज़ और अचानक था कि खुद गेंदबाज़ भी कुछ पल के लिए यकीन नहीं कर पाए, जबकि बल्लेबाज़ अपनी किस्मत पर सिर पकड़ बैठे कि फुल टॉस को बाउंड्री की बजाय विकेट गिफ्ट कर बैठे। बाकी टीममेट्स ने मैदान पर दौड़कर आज़िम को घेर लिया और जश्न मना डाला, वहीं अंपायर भी गेंद से बचने के चक्कर में एक कदम पीछे हट गए।
VIDEO:
Glamorgan U18s Mo Aazim takes a ridiculous catch off his own bowling against Somerset U18GlamorganU18OhGlammyGlammy pic.twitter.com/cAuJhG6mr
mdash; Glamorgan Cricket (GlamCricket) August 7, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreग्लेमोरगन ने अपने एक्स(पहले ट्विटर) अंकाउट पर इस शानदार कैच का वीडियो पोस्ट कर इसे रिडिक्यलस कैच बताया। मो आज़िम उन कई एशियाई मूल के युवा क्रिकेटरों में से एक हैं, जो इंग्लिश डोमेस्टिक सीन से इंटरनेशनल क्रिकेट का सपना बुन रहे हैं।
You may also like
बड़ी इलायची के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके 26 फायदे
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम