अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर खेली गईएंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज़ के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए जाने के बाद से, बंगाल का येबल्लेबाज़ प्लेइंग 11 में जगह पाने के लिए तरस रहा है। मजेदार बात ये है कि अलग-अलग कप्तानों के अंडर भी किसी भी कप्तान और मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा नहीं जताया जिसके चलतेईश्वरन कोपछाड़कर 15 अन्य खिलाड़ियों ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया लेकिन उन्हें अभी भी अपने डेब्यू का इंतज़ार है।
अपने बेटे के साथ नाइंसाफी होतेदेख उनकेपिता से रहा नहीं गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और गौतम गंभीर को भी खरी-खोटी सुनाई लेकिनअब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी उनके बेटे को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। गांगुली का मानना है कि ईश्वरन की उम्र उनके साथ है और उन्हें आगे चलकर मौका मिलेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से गांगुली ने कहा, उनकी उम्र उनके पक्ष में है। मुझे अब भी विश्वास है कि उन्हें मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि यशस्वी (जायसवाल), केएल राहुल, (शुभमन) गिल, (ऋषभ) पंत, (रवींद्र) जडेजा जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं। बस तीसरे नंबर का स्थान थोड़ा कमज़ोर लग रहा था। हो सकता है कि ईश्वरन को वहांआजमाया जाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि ईश्वरन को पहली बार टेस्ट टीम में तीन साल पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर बुलाया गया था, जब उन्होंने तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा की चोट के बाद उनकी जगह टीम में जगह बनाई थी। 29 वर्षीय ईश्वरन 2024-25 सीज़न में ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दौरे का भी हिस्सा थे, लेकिन रोहित, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के शीर्ष क्रम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करने के कारण, ईश्वरन टीम से बाहर ही रहे।
You may also like
पैर की नस चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं येˈ 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, लगा लंबा जाम
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानीˈ और दूर करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले
JIO को टक्कर देने के लिए BSNL लाया सबसे सस्ता प्लान, कम कीमत में मिलेगा कॉलिंग शुल्क और 600 GB डाटा, जानें
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तोˈ आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम