मीडिया से बात करते हुए नेहवाल ने कहा कि भारत को एक खेल राष्ट्र के रूप में उभरते हुए देखना काफी सुखद है। हम कई खेलों को पसंद करते हैं और मजबूती से उसमें आगे बढ़ रहे हैं। पिकल बॉल हमारे देश में तेजी से बढ़ रहा है। हैदराबाद में मैंने भी एक पिकल बॉल टीम का स्वामित्व अधिकार खरीदा है। मैं खुद भी इस खेल का अभ्यास कर रही हूं और दूसरे लोगों से भी आग्रह करना चाहूंगी की कि वे खुद को फिट रखने के लिए ये खेल खेलें।
उन्होंने कहा, "मेरा बैडमिंटन करियर पिछले दो साल से इंजरी की वजह प्रभावित है। घुटने में समस्या की वजह से मैंने खेलना बंद कर दिया है। उच्चतम स्तर पर बैडमिंटन खेलने के लिए आपको प्रतिदिन लंबे सत्र में अभ्यास करना पड़ता है। फिलहाल मेरी स्थिति वैसी नहीं है। इसलिए मैंने खेल से दूरी बनाई है।"
मीडिया से बात करते हुए नेहवाल ने कहा कि भारत को एक खेल राष्ट्र के रूप में उभरते हुए देखना काफी सुखद है। हम कई खेलों को पसंद करते हैं और मजबूती से उसमें आगे बढ़ रहे हैं। पिकल बॉल हमारे देश में तेजी से बढ़ रहा है। हैदराबाद में मैंने भी एक पिकल बॉल टीम का स्वामित्व अधिकार खरीदा है। मैं खुद भी इस खेल का अभ्यास कर रही हूं और दूसरे लोगों से भी आग्रह करना चाहूंगी की कि वे खुद को फिट रखने के लिए ये खेल खेलें।
Also Read: LIVE Cricket Scoreएशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। इस मैच को लेकर नेहवाल ने कहा कि क्रिकेट हमेशा से भारत में पसंदीदा खेल रहा है। फाइनल का रोमांचक ही अलग होता है। एशिया कप फाइनल के लिए मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देती हूं।
Article Source: IANSYou may also like
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके में हमला, दो लोगों की मौत और तीन की हालत गंभीर
वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में भारत मज़बूत स्थिति में
ट्रंप ने 'डेमोक्रेट एजेंसियों' को राजनीतिक घोटाला बताते हुए दिए खर्च में कटौती के संकेत
जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश, अगले चार दिन मौसम रहेगा बदला-बदला
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्म` फिर` फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट