अगली ख़बर
Newszop

जिम्बाब्वे के इस 21 साल के खिलाड़ी ने धुआंधार शतक ठोककर रच डाला इतिहास, गिल राहुल और रैना को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Send Push
image

Brian Bennett Record: जिम्बाब्वे के युवा स्टार बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 21 साल की उम्र में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक ठोका, जिससे उनकी टीम ने 113 रन से बड़ी जीत हासिल की। वहीं गिल, रैना और राहुल जैसे भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

मंगलवार(30 सितंबर) को हरारे में जिम्बाब्वे के युवा सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल में, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का हिस्सा है, के नौवें मैच में तंज़ानिया के खिलाफ केवल 60 गेंदों में 111 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के जड़े और अपनी टीम को 20 ओवर में 221 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

बेनेट की इस धमाकेदार पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने तंज़ानिया को 113 रन से हरा दिया। इस शतक के साथ ही ब्रायन बेनेट बने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है। वे मात्र 21 साल और 342 दिन के थे, और उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद (22 साल 127 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत के दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल, सुरेश रैना और केएल राहुल भी इस लिस्ट में पीछे छूट गए।

तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़:

ब्रायन बेनेट (जिम्बाब्वे) ndash; 21y 342d अहमद शहजाद (पाकिस्तान) ndash; 22y 127d शुभमन गिल (भारत) ndash; 23y 146d सुरेश रैना (भारत) ndash; 23y 241d केएल राहुल (भारत) ndash; 24y 131d Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा, ब्रायन बेनेट ने जारी इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी पचास से ऊपर की पारी खेली। उन्होंने इससे पहले यूगांडा के खिलाफ 72 रन और बोत्सवाना के खिलाफ 65 रन बनाए थे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें