SL vs ZIM 3rd T20 Highlights: हरारे में खेले गए सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीत ली। जिम्बाब्वे की ओर से तड़िवनाशे मारुमानी ने शानदार 51 रन बनाए, लेकिन कामिल मिशारा ने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन और कुसल परेरा ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोककर श्रीलंका को आसान जीत दिला दी।
रविवार(7 सितंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 191/8 पर रोका। जवाब में श्रीलंका ने महज 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
What A Run Chase By Sri Lanka to seal the series 2-1!IMvsSL More https://t.co/kWz4BU2KI pic.twitter.com/kPhxzduLhc
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 7, 2025पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। तड़िवनाशे मरुमानी ने 51 रन की पारी खेली, जबकि सीन विलियम्स 11 गेंदों में 23 रन और कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके अलावा रयान बर्ल (26) और तशिंगा मुसकिवा (18) ने भी तेज खेल दिखाया और टीम को 191 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से दुशन हेमंथा ने 3 विकेट लिए, जबकि चमीरा ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने आक्रामक अंदाज दिखाया। पथुम निसानका (33) और कुशल मेंडिस (30) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। इसके बाद कामिल मिशारा और कुसल परेरा ने मोर्चा संभाला और टीम को आसानी से जीत दिलाई। मिशारा ने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जबकि परेरा ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreजिम्बाब्वे के गेंदबाज पूरी तरह बेअसर साबित हुए। केवल सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस को एक-एक सफलता मिली। श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
You may also like
Spider Bite Tips- क्या आपको मकड़ी ने काट लिया है, तो जानिए इसके घरेलू उपाय
Video viral: चलती स्कूटी पर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को बिठाया गोद में और करने लगा.... शर्म के मारे लोगों ने आंखे करली...वीडियो हो रहा...
पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान क्या दुनिया के सबसे ख़तरनाक व्यक्ति थे?
काबुल में देर रात सिलसिलेवार धमाके, पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ा
Health: बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाय