सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में 42 रनों से हराकर उनकी टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दे दिया। इस मैच में हैदराबाद के लिए बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 231 रनों का पहाड़नुमा स्कोर लगाया जिसमें ईशान किशन ने 94 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और बाद में हैदराबाद के गेंदबाजों ने आरसीबी को 189 पर ही रोक दिया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी शानदार बैटिंग करते हुए तूफानी 34 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। इन 3 छक्कों में से एक छक्का तो ऐसा था जिससे प्रायोजित कार की विंडशील्ड टूट गई। ये आरसीबी के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का ओवर था जिसमें ये घटना देखने को मिली। भुवी ने पहली पारी का दूसरा ओवर फेंका और हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ने पांचवीं गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाया। भुवी ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की गेंद फेंकी और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गेंद की लेंथ को पहले ही भांप लिया और गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। अभिषेक के बल्ले और गेंद का कनेक्शन इतना शानदार था कि गेंद प्रायोजित कार की विंडशील्ड पर जाकर गिरी, जिससे कार का शीशा टूट गया। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। #AbhishekSharma starts with fireworks! Sends it sailing for six! Will #RCB find a way to contain the onslaught in their #Race2Top2? Watch the LIVE Action https://t.co/SI62QyCPRK#IPLOnJioStar #RCBvSRH | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/fQJxgRorEu — Star Sports (@StarSportsIndia) May 23, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइस मैच की बात करें तो आरसीबी को 232 रनों का पहाड़ चढ़ने के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट ने मिलकर अपनी टीम को 7 ओवर में 80 रनों तक पहुंचा दिया। विराट कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए लेकिन सॉल्ट ने एक छोर से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और आउट होने से पहले 32 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद रजत पाटीदार ने 18 और जितेश शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया लेकिन उनकी टीम को जीत के लिए इससे बड़ी पारियों की दरकार थी जो उन्हें नहीं मिली। नतीजतन आरसीबी की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और अंत में पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह हैदराबाद ने ये मैच 42 रन से जीत लिया।
You may also like
पूर्व क्रिकेटर ने शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाने का किया समर्थन, कहा- उनमें नेतृत्व क्षमता दिखाई देती है
Jaipur Gold Silver Price: सोने में हल्की गिरावट लेकिन चांदी अब भी बनी हुई है लखपति, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
IRE vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: पॉल स्टर्लिंग या शाई होप, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
प्रो. अली खान मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मायने: रेणु भाटिया जैसे लोगों को हिम्मत मिलेगी?
जीटी बनाम सीएसके के दोपहर के मुकाबले के लिए गर्मी से बचने के इंतजाम लागू