कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे के पास रविवार (4 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
रहाणे अगर 61 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले नौंवे खिलाड़ी बन जाएंगे। रहाणे अभी तक आईपीएल में 195 मैच की 180 पारियों में 4939 रन बनाए हैं।
इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल (4965 रन) और रॉबिन उथप्पा (4952 रन) को पछाड़ने का मौका होगा।
मौजूदा सीजन में अभी तक रहाणे अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं, उन्होंने 10 मैचों में 293 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं।
You may also like
खाना बनाने के लिए सबसे अच्छा तेल किस चीज का है? जानिए सबसे बेस्ट और 5 सबसे खराब कुकिंग ऑयल 〥
लिवर में जम रहा है फैट, मल में दिखने लगे हैं ये लक्षण। कर लें इन 4 फूड्स का सेवन दूर होंगी सारी परेशानी। चुस लेगी सारी गंदगी/ 〥
इस आसन के साथ 15 दिनो तक ले इसकी 1 चम्मच, फिर देखे कमाल…/ 〥
ये पाँच आसान योगासन आपके संभोग सुख को दोगुना कर देंगे, अभी जानें पूरा तरीका 〥
अगर शराबी को 10 दिन तक यह खिलाया जाए, तो वह हमेशा के लिए शराब से दूर हो जाएगा। 〥