
एशिया कप 2025 के आठवें मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। हांगकांग अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुका है, जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर शानदार शुरुआत की थी।
एशिया कप 2025 का आठवां मुकाबला सोमवार(15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
हांगकांग की टीम अब तक टूर्नामेंट में संघर्ष करती दिखी है। उसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने 94 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने सात विकेट से मात दी। ऐसे में हांगकांग के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी होगा। दूसरी ओर श्रीलंका ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है।
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो।
हांगकांग टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, किंचित शाह, कल्हान चल्लू, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, शाहिद वासिफ, नसरुल्ला राणा, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, मार्टिन कोएत्जी, अली हसन।
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार अब इनके खिलाफ कर रही है कार्रवाई, चलाया जा रहा है ये अभियान
5 साल की बेटी, 3 साल के बेटे को दिया जहर, फिर पिता ने किया सुसाइड… सामने आई दर्दनाक वजह
बिहार के सासाराम-रोहतास में एनएच-19 पर 48 घंटे बाद खुला जाम
विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोग हुए साइबर ठगी के शिकार
UPI New Rules: भूल गए UPI PIN? अब एटीएम कार्ड नहीं, आपके चेहरा से हो जाएगा पिन रीसेट