अगली ख़बर
Newszop

Keshav Maharaj ने 7 विकेट लेकर बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बने

Send Push
image

Pakistan vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महारज (Keshav Maharaj) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। महाराज ने 42.2 ओवर 102 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। उन्होंने शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी. ,साजिद खान और आसिफ अफरीदी को अपना शिकार बनाया।

महाराज ने पाकिस्तान के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पॉल एडम्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2003 में लाहौर में खेले गए टेस्ट में 128 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका के लिए बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े:

1 - केशव महाराज: 2025 में रावलपिंडी टेस्ट में 7/102

2 - पॉल एडम्स: 2003 में लाहौर टेस्ट में 7/128

3 - शॉन पोलक: 2003 में फैसलाबाद टेस्ट में 6/78

4 - सेनुरन मुथुस्वामी: 2025 में लाहौर टेस्ट में 6/117

5 - शॉन पोलक: 1997 में फैसलाबाद टेस्ट में 5/37

इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने एशिया (बांग्लादेश, भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका और यूएई ) में 50 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया है। वह नाथन लियोन के बाद एशिया में कई बार सात विकेट लेने वाले दूसरे गैर-एशियाई गेंदबाज़ भी हैं। इस मैच से पहले महाराज ने 2018 में कोलंबो टेस्ट में 129 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

From injury to milestones! Keshav Maharaj marks his return in style with a brilliant seven-wicket haul! A masterful performance from #TheProteas Mens premier spinner. pic.twitter.com/z11EXmRVbM

mdash; Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि चोट के चलते महाराज पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा नहीं थे। महाराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान को पहली पारी में 333 रन के स्कोर पर रोकने में सफल रही। महाराज के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में साइमन हार्मर ने 2 विकेट और कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें