
Virat Kohli, Rohit Sharma Disappear ICC Rankings: आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग ने तो क्रिकेट फैन्स को चौंका ही दिया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का नाम अचानक लिस्ट से गायब हो गया। जबकि दोनों हाल ही में शानदार परफॉर्मेंस भी कर चुके हैं। आखिर ये गड़बड़ी क्यों हुई, यही सवाल अब फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया।
बुधवार, 20 अगस्त को आईसीसी ने अपनी साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट की और देखते ही देखते क्रिकेट फैन्स के बीच हड़कंप मच गया। वजह थी टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिस्ट से गायब होना। पिछले हफ्ते तक रोहित नंबर 2 और विराट नंबर 4 वनडे बल्लेबाज़ थे, लेकिन अचानक दोनों ही टॉप 100 से बाहर दिखे। जैसे ही ये खबर फैली, सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। कुछफैन्स तो मान बैठे कि शायद अब दोनों लीजेंड्स वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने वाले हैं।
हालांकि थोड़ी ही देर बाद हकीकत सामने आई और आईसीसी ने बताया कि यह सिर्फ एक तकनीकी खराबी थी। और साफ किया कि वेबसाइट की गड़बड़ी की वजह से विराट और रोहित का नाम अचानक गायब हो गया था।
कुछ ही देर बाद आईसीसी ने अपनी गलती सुधार ली है और अब दोनों बल्लेबाज़ अपनी पोजिशन पर वापस आ गए हैं। रोहित शर्मा फिर से वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर और विराट कोहली नंबर 4 पर काबिज़ हैं। आईसीसी ने बयान दिया, इस हफ्ते की रैंकिंग में कई गड़बड़ियाँ हुई हैं, जिन्हें हम जांच रहे हैं।rdquo;
दिलचस्प बात यह भी रही कि केवल विराट और रोहित ही नहीं, बल्कि कई रिटायर खिलाड़ी जैसे फाफ डु प्लेसिस, स्टीव टिकोलो, एलेक्स ओबांडा और थॉमस ओडोयो तक रैंकिंग में लौट आए थे। लेकिन अब उन्हें भी लिस्ट से हटा दिया गया है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreयानी साफ है विराट और रोहित कहीं नहीं जा रहे। दोनों अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे फॉरमेट में पूरी ताक़त के साथ मौजूद हैं और फैन्स निश्चिंत होकर उन्हें बल्लेबाजी करते देख सकते हैं।
You may also like
बॉलीवुड के कुंवारे सितारे: करोड़पति लेकिन बिना दुल्हन के
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वो न इंसानियत मेंˈ आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट नेˈ सुनाया बड़ा फैसला
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे कीˈ जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
बच्चों के गले में फंसी चीजें निकालने के घरेलू उपाय