IPL 2026 Auction Update: IPL 2026 की नीलामी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी ऑक्शन भारत में नहीं, बल्कि अबू धाबी में होने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार नीलामी की तारीख 15 या 16 दिसंबर तय मानी जा रही है, जबकि टीमें 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप देंगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां तेज हो चुकी हैं और इसी बीच ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सभी फ्रेंचाइज़ियों को 15 नवंबर तक अपनी रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है, जिसके बाद करीब एक महीने के भीतर मिनी ऑक्शन होगा। पीटीआई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2026 नीलामी 15 या 16 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है और इस बार भी बोली भारत के बाहर लगेगी। पिछली बार की तरह इस बार भी ऑक्शन खाड़ी देश में होगा, लेकिन लोकेशन बदलकर अबू धाबी कर दी गई है। दुबई और जेद्दा पहले इस आयोजन की मेजबानी कर चुके हैं, और अब रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने अबू धाबी को फाइनल कर दिया है। हालांकि BCCI द्वारा नीलामी की सही तारीख का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है। वहीं, IPL ट्रेड विंडो भी इस समय खुली हुई है और सबसे ज्यादा चर्चा जिस डील की हो रही है, वह रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन से जुड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स कई फ्रेंचाइज़ियों से बात कर रहा था, लेकिन अब माना जा रहा है कि CSK इस ट्रेड को अंतिम रूप देने के बेहद करीब है जब तक कि आखिरी वक्त में कोई ट्विस्ट न आ जाए। कई अन्य ट्रेड की अफवाहें भी सामने आई थीं, लेकिन फिलहाल सिर्फ जडेजा और सैमसन ट्रेड ही सबसे मजबूत माना जा रहा है। आपको बता दें ट्रेड विंडो ऑक्शन से 7 दिन पहले बंद हो जाएगी। Also Read: LIVE Cricket Score हर साल की तरह फैंस भी बेसब्री से यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, कौन रिलीज़ होगा और दिसंबर की नीलामी में किस खिलाड़ी पर कितनी बड़ी बोली लगेगी।
You may also like

अगर पहाड़ी घोड़ेˈ जितनी चाहिए ताकत तो शिलाजीत को भूल जाओ, ये एक ड्राई फ्रूट ही काफी. शिलाजीत का बाप है ये ड्राई फ्रूट,

उज्जैनः सीएमएचओ ने दी चेतावनी- बिना पंजीकरण क्लीनिक चलाना गैरकानूनी

बिस्तर पर बनें' चैम्पियन, इन घरेलू नुस्खों से जानें बेडरूम में स्टैमिना बढ़ाने के राज़,

नाप रहा थाˈ प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल,

कमर दर्द से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के सरल योगासन





