Next Story
Newszop

विराट कोहली ने रच डाला इतिहास, IPL 2025 Final की जीत में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Send Push
image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli IPL Final Record) ने मंगलवार (3 जून) को पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया। कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके जड़े।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उनके इस मुकाबले के बाद उनके 267 मैचों की 259 पारियों में 771 चौके हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 222 मैच की 221 पारियों में 768 छक्के जड़े हैं।

रोहित शर्मा को पछाड़ा

बतौर भारतीय टी-20 फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनके अब 8 पारियों में 344 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा (12 पारी में 341 रन) है।

Most Runs in T20 Finals by Indians 407 - Suresh Raina (12 Inns) 344* - Virat Kohli (8 Inns) 341 - Rohit Sharma (12 Inns) 257 - Murali Vijay (6 Inns) 250 - MS Dhoni (14 Inns)#RCBvPBKS #IPLFinal pic.twitter.com/rbpSrNxQqX

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) June 3, 2025

बतौर ओपनर 5000 रन

कोहली आईपीएल में बतौर ओपनर 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन (6362 रन) और डेविड वॉर्नर (5910 रन) ने ही यह कारनामा किया था।

VIRAT KOHLI COMPLETE 5,000 IPL RUNS AS A OPENER Most IPL Runs by Openers: 6,362 ndash; Shikhar Dhawan (202 innings) 5,910 ndash; David Warner (163 innings) 5,000* ndash; Virat Kohli (128 innings) 4,480 ndash; Chris Gayle (122 innings) 4,418 ndash; KL Rahul (103 innings)#RCBvPBKS #IPLFinal pic.twitter.com/EBMFGQHtjp

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) June 3, 2025

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

कोहली ने एक टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके पंजाब किंग्स के खिलाफ 1148 रन हो गए हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 1146 रन बनाए हैं।

VIRAT KOHLI BROKE HIS OWN RECORD Most runs against an opponent in IPL 1148* - Virat Kohli vs PBKS 1146 - Virat Kohli vs CSK 1134 - David Warner vs PBKS 1130 - Virat Kohli vs DC#RCBvPBKS #IPLFinal pic.twitter.com/CdlyUVBKG3

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) June 3, 2025

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब 9 विकेट गवाकर 184 रन ही बना पाई।

Loving Newspoint? Download the app now