इंग्लैंड दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार (29 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 गेंदों में 9 रन बनाए। भले ही वह लगातार दूसरे वनडे मैच में फ्लॉप रहे हैं लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
बटलर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 195 मैच की 168 पारियों में 5425 रन बनाए हैं। बटलर ने पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 161 मैच की 157 पारियों में 5416 रन दर्ज हैं।
जो रूट औऱ इयोन मोर्गन ही इस लिस्ट में अब बटलर से आगे हैं।
बता दें कि इससे पहले माउंट मॉन्गनुई में हुए मुकाबले मे बटलर ने 8 गेंदों में 4 रन बनाए थे।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
न्यूजीलैंड- विल यंग,रचिन रविंद्र, केन विलियमसन,डेरिल मिचेल,टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, जैकरी फॉल्क्स,ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी।
इंग्लैंड- जेमी स्मिथ,बेन डकेट, जो रूट,जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन,जेमी ओवरटन,ब्रायडन कार्स,जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद
You may also like

मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी का बड़ा खुलासा : 4 दिनों में 12 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, 6 गिरफ्तार

Fed Rate Decision: फेड रिजर्व ने फिर घटाईं ब्याज दरें, सोने की बढ़ सकती है रफ्तार, क्या शेयर मार्केट में भी आएगी तेजी?

छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण : सीएम विष्णु देव साय को डॉ. रमन सिंह ने दिया आमंत्रण

थाईलैंड में पकड़े गए 600 भारतीयों की वापसी के लिए भारत भेजेगा विमान! विदेश मंत्रालय बोला- सत्यापन का काम जारी

Digital Arrest: 72 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर बैंककर्मी दंपती से ठग लिए 5050900 रुपये! 2 गिरफ्तार





