Shai Hope Equals Brian Lara Record: वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ और वनडे के कप्तान शाई होप ने एक धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में सीरीज़ डेसाइडर मैच में उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा की बराबरी करते हुए वेस्टइंडीज़ क्रिकेट में नई पहचान बनाई है।
वेस्टइंडीज़ के वनडे कप्तान शाई होप ने मंगलवार (12 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में अपनी कप्तानी वाली पारी से सबका दिल जीत लिया। इस मैच में होप ने सिर्फ 83 गेंदों में अपना 18वां वनडे शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 94 गेंदों पर 120 रन ठोके और टीम को मज़बूत स्कोर (294/6) तक पहुंचाया।
सबसे खास बात यह रही कि यह उनका बतौर वेस्टइंडीज़ कप्तान 5वां वनडे शतक था, जिसके साथ उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लारा ने अपने 17 साल लंबे वनडे करियर में 125 मैचों की कप्तानी करते हुए 5 शतक लगाए थे, जबकि होप ने यह मुकाम सिर्फ 38 मैचों में हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज़ के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड में अब होप भी लारा के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने कप्तान रहते हुए 230 वनडे में 22 शतक जड़े थे। उनके बाद भारत के विराट कोहली हैं, जिन्होंने 95 वनडे में 21 शतक बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके अलावा, वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में भी होप 18 शतकों के साथअब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (25) और ब्रायन लारा (19) हैं। इस सीरीज़ डेसाइडर पारी से उन्होंने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बनाई, बल्कि टीम को मज़बूत पोज़िशन में भी ला खड़ा किया।
You may also like
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7ˈ दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
21mm की पथरी को भी बर्फ की तरहˈ गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..