
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 164 रन की विशाल बढ़त बना ली है।
दूसरे सत्र के अंत पर ध्रुव जुरेल 68 रन और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे सत्र में भारत को केएल राहुल के रूप में एक झटका लगा, जिन्होंने 197 गेंदों में 100 रन बनाए। उनसे पहले कप्तान शुभमन गिल 100 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
वेस्टइंडीज के लिए अभी तक कप्तान रोस्टन चेज ने 2 विकेट, जेडन सील्स और जोमेल वॉरिकन ने 1-1 विकेट लिया है।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
कुलदीप यादव की वजह से रह गया रविंद्र जडेजा का बड़ा सपना अधूरा, नहीं तो कर देते यह कारनामा
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू