पूर्व भारतीय कप्तानरोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और आखिरी वनडेमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत कोनौ विकेट से जीत दिला दी। हालांकि, इसशानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों के2027 वनडेवर्ल्ड कप खेलने परसवाल बने हुए हैं लेकिन इन दोनों स्टार्स के बिग बैश लीग में खेलने को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है।
कोहली और रोहित के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को अलविदा कहने के साथ, येसवाल सबसे अहम हो गया है कि क्या ये दोनों दिग्गज अपने इंटरनेशनल और आईपीएल करियर खत्म करने के बाद बिग बैश लीग में खेल सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग से पूछा गया कि क्या BBL असल में इतने बड़े खिलाड़ियों को आकर्षित कर सकता है,खासकर सिडनी थंडर के रविचंद्रन अश्विन को साइन करने के बाद क्या इसकी संभावना है?
उनका जवाब था, मुझे लगता है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में, ये असलियत के करीब है। हमें बातचीत जारी रखनी है। रविचंद्रन अश्विन का आना BBL के लिए वाकई एक बहुत ज़रूरी पल हैऔर येलीग में भारतीय खिलाड़ियों को लाने की ताकत को दिखाएगा। इसमें से कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि हम BBL में प्राइवेट कैपिटल लेते हैं या नहीं, जो इस समय हमारे लिए एक खुली बातचीत है।rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreजहां तक रोहित और कोहली के BBL में खेलने के बारे में ज्वलंत सवाल का सवाल है, तो सिडनी थंडर के साथ अश्विन की ऐतिहासिक डील, जिसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लीग की सबसे बड़ी कामयाबी में से एक बताया है, एक मिसाल है। ऐसे में अगर विराट और रोहित रिटायरमेंट के बाद ऐसी विदेशी लीग्स में खेलते हुए नजर आ जाएं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
You may also like

Women's World Cup 2025: बारिश बनेगी विलेन! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल नहीं हुआ तो कौन खेलेगा फाइनल? जान लीजिए नियम

आखिर क्यों जुवेंटस ने हेड कोच इगोर ट्यूडर को किया बर्खास्त?

50MP के 3 कैमरों के साथ ऐपल एयर जैसा पतला स्मार्टफोन moto X70 Air लॉन्च, फीचर्स भी जबरदस्त

मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया` चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…

दिल्ली : किशनगढ़ में पुरानी रंजिश से युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार




