भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल आज दुनिया के सबसे आक्रामक और खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। बचपन में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा और कई बार हालात इतने कठिन हुए कि क्रिकेट का सपना पूरा करना असंभव सा लगता था। इसी संघर्ष के बीच उनके पानी पूरी बेचने की कहानियांअक्सर चर्चा का विषय बनीं।
अब जायसवाल ने खुद इस पानी पूरी बेचने की कहानी पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि सच क्या है। Mashable को दिए एक इंटरव्यू में जायसवाल ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और इन किस्सों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पानी पूरी बेचने की बात महज़ अफवाह नहीं थी, बल्कि येसच है। जब उन्होंने इंटरव्यू के दौरान पानी पूरी का स्टॉल देखा तो तुरंत मज़ाक में पूछ लिया, अरे, मैं ही बना दूंक्या?rdquo;
जायसवाल ने साफ किया कि उन्होंने सचमुच पानी पूरी बेची थी। उन्होंने बताया कि आज़ाद मैदान के पास रहने के दौरान उनका कई लोगों से पारिवारिक जैसा रिश्ता बन गया था। रविवार को अक्सर जब सब लोग साथ में खाना खाते थे तो माहौल घर जैसा हो जाता था। एक बार मोहल्ले के पानी पूरी वाले ने उन्हें खाली समय में मदद करने के लिए कहा। उस दिन से जब भी उनके पास समय होता, वोपानी पूरी बेचने में उसकी मदद करने लगते।
जायसवाल ने येभी कहा कि इसके लिए उन्हें कोई तयशुदा मजदूरी नहीं मिलती थी। कभी ज़्यादा पैसे मिलते तो कभी बहुत कम, लेकिन उन्होंने इसे काम की तरह कभी नहीं देखा। येउनके लिए खाली समय बिताने और लोगों से जुड़ने का जरिया था। हालांकि, अब जायसवाल के दिन फिर चुके हैं और वो भारत की टेस्ट टीम के स्थायी खिलाड़ी बन चुके हैं। वो अपने दमदार शॉट्स और तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और शायद वो दिन दूर नहीं जब वो भारत के लिए सभी फॉर्मैट्स में खेलते नजर आएं।
pic.twitter.com/kToYM3DgtG
mdash; Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 20, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreजायसवाल अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में खेलते हुए नजर आएंगे। ये सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में होगा।
You may also like
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़` की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने
सिर्फ 2 बूंद और गर्म` पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग
व्हेल मछली की उल्टी ने` गरीब मछुआरों को बनाया करोड़पति, रातोंरात लगी 11 करोड़ की लॉटरी
भाभियों के प्यार में क्यों` पड़ते जा रहे लड़के! कोई 20 साल बड़ी तो कोई शादीशुदा… सबका अंजाम मौत
पार्टनर कहीं दूर चला जाए` तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें