India vs West Indies 2nd Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 258 गेंदों में 175 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके लगाए। दूसरे दिन के शुरूआती खेल में एक असंभव रन चुराने के चक्कर में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए रन-आउट पर समाप्त होने वाले सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में जायसवाल चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में उन्होंने विजय हजारे को पीछे छोड़ा, जो साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में 155 रन की पारी खेलकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे थे। पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (218 रन) पहले नंबर पर हैं। भारत के लिए रन-आउट पर समाप्त होने वाले सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 218 संजय मांजरेकर बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1989 217 राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2002 180 राहुल द्रविड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001 175 यशस्वी जायसवाल बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2025 155 विजय हजारे बनाम इंग्लैंड, मुंबई (ब्रेबॉर्न स्टेडियम), 1951 144 राहुल द्रविड़ बनाम श्रीलंका, कानपुर, 2009 बता दें कि यह दूसरी बार है जब जायसवाल इंटरनेशनल क्रिकेट में रनआउट हुए हैं। इससे पहले 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए टेस्ट में जायसवाल 82 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हुए थे। Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके अलावा जायसवाल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर और भारत में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ही किया था। बता दें कि जायसवाल ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोसो के विंडसर पार्क में खेले गए टेस्ट में जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली थी। Indians who have scored 150+ in Tests against the West Indies both in the West Indies and in India: - Sunil Gavaskar. - Yashasvi Jaiswal*. pic.twitter.com/owUgW4EkrH — All Cricket Records (@Cric_records45) October 10, 2025
You may also like
12 October 2025 Rashifal: रविवार को चमकेगी इन जातकों की किस्मत, इन्हें मिलेगा महिलाओं से सहयोग और आर्थिक लाभ
बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप सोमवार को करेंगे अपनी पार्टी के लिए सीटों का बड़ा ऐलान
एसीबी की कार्रवाई: कृषि विपणन बोर्ड बारां के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
64 साल और 10 महीने बाद हुआ यह ऐतिहासिक कारनामा, बड़ी-बड़ी सूरमा टीम नहीं कर पाई ऐसा
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध` वरना शरीर में बन जाएगा जहर