Rashid Khan#39;s Snake Shot: क्रिकेट के मैदान पर एक खिलाड़ी का दिन कभी शानदार होता है, तो कभी बेहद खराब। द हंड्रेड 2025 के एक मैच में राशिद खान ने गेंदबाज़ी में अपनी अब तक की सबसे महंगी स्पेल डाल दी, लेकिन इसके बावजूद एक शानदार lsquo;स्नेक शॉट और गजब की फील्डिंग से फैंस का दिल जीत लिया।
द हंड्रेड लीग 2025 में मंगलवार(12 अगस्त) का दिन राशिद खान के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। ओवल इन्विंसिबल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गेंदबाज़ी में 20 गेंदों में 59 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। ये न सिर्फ टूर्नामेंट के इतिहास की बल्कि राशिद के टी20 करियर की भी सबसे महंगी स्पेल रही।
हालांकि बल्ले और फील्डिंग में राशिद ने अपनी क्लास दिखा दी। पहले बैटिंग में उन्होंने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे। इनमें से एक छक्का उनका ट्रेडमार्क lsquo;स्नेक शॉट था। 90वें बॉल पर टिम साउदी ने वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन राशिद पहले ही शफल होकर लो पोज़िशन में गए और गेंद को हॉरिजॉन्टल स्लैप करते हुए डीप स्क्वायर लेग के ऊपर 56 मीटर दूर भेज दिया। IPL 2022 में राशिद ने खुद इस शॉट को नाम दिया था जब सांप डसने के बाद पीछे हटता है, वैसे ही मेरा शॉट रिएक्ट करता है।rdquo;
VIDEO:
WHAT THE Rashid Khan has just played this shot for runsTheHundred pic.twitter.com/YHNuqDW89E
mdash; The Hundred (thehundred) August 12, 2025फील्डिंग में भी राशिद टॉप पर रहे। बर्मिंघम फीनिक्स के रन चेज़ के दौरान जो क्लार्क ने डीप प्वाइंट की ओर शॉट खेला। राशिद डीप कवर से भागते हुए आए, आगे स्लाइड मारी और बेहद लो कैच पकड़ लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि मैच का नतीजा ओवल इन्विंसिबल्स के पक्ष में नहीं रहा। बर्मिंघम फीनिक्स के लिए लियम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर नाबाद 69 रन ठोके, जिसमें राशिद के ओवर में ही 5 गेंदों पर 26 रन शामिल थे। लियम लिविंगस्टोन की इस पारी की बदौलत बर्मिंघम फीनिक्स ने ओवल इन्विंसिबल्स के 181 रन केलक्ष्य को 2गेंदशेष रहते हासिल कर लिया और 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना