सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दिखा दिया कि उनका जलवा अब भी बरकरार है। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को शानदार जीत दिलाई। अब सवाल यही है कि यह दिग्गज जोड़ी टीम इंडिया के लिए अगली बार कब मैदान पर उतरेगी। आपके इस सवाल का जवाब मिलने वाला है आपको इसी आर्टिकल में, तो आइए विस्तार से इस पर बात करते हैं।
शनिवार(25 अक्टूबर) को खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास कभी फीकी नहीं पड़ती। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने अपना 33वां वनडे शतक जड़ा, जबकि कोहली नाबाद 74 रन बनाकर लौटे। दोनों की इस 168 रन की साझेदारी ने भारत को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई और पहले दो मैच हारकर सीरीज हाथ से गवाने के बाद सम्मानजनक वापसी कराई।
रोहित शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए #39;प्लेयर ऑफ द मैच#39; और #39;प्लेयर ऑफ द सीरीज़#39; दोनों खिताब मिले। उन्होंने तीन मैचों में कुल 201 रन बनाए। वहीं कोहली ने शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद बेहतरीन वापसी की और दिखाया कि वे अभी भी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।
कई फैंस यह सोच रहे थे कि शायद यह दोनों दिग्गजों की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को अगली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में जरूर देखा जाएगा। यह तीन मैचों की सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी, जिसके बाद मुकाबले रायपुर(3 दिसंबर) और विशाखापट्टनम(6 दिसंबर) में खेले जाएंगे।
भारत इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा, जो फरवरी-मार्च के बीच होंगे। ऐसे में फैंस के पास अगले कुछ महीनों तक रोहित और कोहली को 50 ओवर के फॉर्मेट में देखने का शानदार मौका रहेगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, टीम मैनेजमेंट 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इन दोनों के भविष्य पर आने वाले महीनों में अहम फैसला भी ले सकता है। लेकिन फिलहाल इतना तय है कि किंग कोहली और हिटमैन शर्मा का जलवा अभी थमा नहीं है।
You may also like

अमेरिका से आई गुड न्यूज से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 450 अंक उछला, टाटा स्टील और रिलायंस में तेजी

5 साल बाद मायके से लौटी पत्नी, घरवाली को देखते ही पति ने लगाई फांसी! मियां-बीवी के झगड़े का घातक अंत

एक गांव, दो कुएं, पानी भरने गई महिला, अंदर से आ` रही थी बद्बू, फिर कपड़े में लिपटी दिखी ऐसी चीज, निकल गई चीख

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: 80% तक बढ़ सकता है वेतन!

इन गलतियों से खराब हो सकता है कार का व्हील अलाइनमेंट, ड्राइव करते समय बरतें ये सावधानियां





