India Probable Playing XI: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती है।
जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की होगी वापसी: भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया। हालांकि अब सुपर-4 में जब टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी, तब जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती दोनों ही संभवत: भारत की प्लेइंग इलेवन में नज़र आएंगे। जान लें कि इन दोनों दिग्गजों की वापसी के साथ ही अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
अक्षर पटेल हो सकते हैं बाहर: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें सिर पर चोट आई थी जिस वज़ह से वो काफी दर्द में दिखे थे। अगर ये चोट गंभीर होती है तो अक्षर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला सुपर-4 का मुकाबला मिस कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जिन्होंनेदेश के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने का कारनामा किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
You may also like
Ireland vs England T20I Record: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां देखिए दोनों टीमों के टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
IRE vs ENG 3rd T20: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
भारत में जीएसटी दरों में बदलाव: क्या सस्ता और क्या महंगा होगा?
कार में ज्यादा सामान लादने से कितना कम हो सकता है माइलेज? अक्सर लोग करते हैं यह गलती
मैं ब्राह्मण जाति से हूं और भगवान की कृपा है कि... आरक्षण को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी?