भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने होबार्ट के बैलेरीव ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे हैं, सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के काऱण बेनतीजा रहा था।
देखें लाइव स्कोर
बता दें कि भारतीय टीम पहली बार यहां कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यह पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, और सभी में जीत हासिल की है।
भारत की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। संजू सैमसन, हर्षित राणा और कुलदीप यादव की जगह जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह औऱ वॉशिंगटन सुंदर टीम में आए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेजलुवड की जगह सीन एबॉट आए हैं।
टीमें
भारत (प्लेइंग XI): शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन।
You may also like

'21 साल की लड़की संग इतिहास दोहरा रहा...' अभिषेक बजाज की Ex वाइफ तिलमिलाईं, तलाक की असल वजह का कर दिया खुलासा

Share Certificate: कूड़ेदान बना खजाने का डिब्बा, हो गई बाप-बेटे में लड़ाई, मालिक बनने हाई कोर्ट पहुंच गए

सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फ़िल्में: कौन सी फ़िल्में कर रही हैं कमाई?

Winter Skin Care: सर्दियों में इन विटामिन की कमी बना रही है त्वचा को रूखा और बेजान, जानें कैसे करें नेचुरल तरीके से स्किन को ग्लोइंग

इतिहास की गहराइयों में झांकता छत्तीसगढ़ का बलरामपुर-रामानुजगंज जिला, प्राकृतिक सौंदर्य और आदिवासी संस्कृति का संगम




