अगली ख़बर
Newszop

WI vs NEP: 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का बुरा हाल, नेपाल ने T20I सीरीज हराकर रचा इतिहास

Send Push
image

West Indies vs Nepal 2nd T20I Highlights: आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और संदीप जोरा (Sundeep Jora) के धमाकेदार अर्धशतकों के बाद मोहम्मद आदिल आलम (Mohammad Aadil Alam) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर नेपाल ने सोमवार (29 सितंबर) शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 90 रन से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह किसी एसोसिएट देश की इस फॉर्मेट में किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है।

इसके साथ ही नेपाल ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी पूर्ण सदस्य देश को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने निर्धारित 20 ओर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जिसमें आसिफ ने 47 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़कर नाबाद 68 रन बनाए। वहीं जोरा ने 39 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के जड़े।

वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स और कप्तान अकील हुसैन ने 2-2 विकेट, वहीं जेडियाह ब्लेड्स ने 1 विकेट लिया।

इसके जवाब में दो बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे जेसन होल्डर ने 15 गेंदों में 21 रन बनाए। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

History made Nepal claim a first series triumph against a Test nation, two days after their first win at all Wasnt even close. Crushed West Indies by 90 (NINETY) runs Heroes #NEPvWI pic.twitter.com/3jhApaBu8p

mdash; Paul Radley (@PaulRadley) September 29, 2025

नेपाल के लिए गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए मोहम्मद आदिल आलम ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं कुशल भुर्तेल ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ललित राजबंशी, करन केसी और दिप्रेंद्र सिंह ऐरी ने 1-1 विकेट हासिल किए।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 30 सितंबर को शारजाह में ही खेला जाएगा।

Nepal - 18th ranked in T20I. West Indies - 6th ranked in T20I. THIS IS HISTORY IN SHARJAH, NEPAL, THEY ARE COMING TO RULE IN FUTURE...!!! pic.twitter.com/dccOYboReP

mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2025
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें