
एशिया कप 2025 से पहले शुभमन गिल को टी-20 टीम का उप कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है पर एक सवाल जो हर क्रिकेट फैन के मन में चल रहा है वो ये है किक्या वो इस प्रारुप में प्लेइंग इलेवन में भी जगह डिजर्व करते हैं।इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद, पिछले कुछ महीनों में गिल की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है।
गिल टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे औरउन्होंने पूरी सीरीज़ में आगे बढ़कर नेतृत्व किया। यही कारण है कि वो टी-20 में वापसी के लिए चर्चाओं का हिस्सा बन गए हैं। गिल ने आखिरी बार श्रीलंका में टी-20 इंटरनेशनल खेला था, जहांउन्हें दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में टीम का नया उप-कप्तान भी नियुक्त किया गया था।
टी-20 वर्ल्डकप के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे के दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया और भारत को 4-1 से सीरीज़ भी जितवाई। अब गिल की वापसी की चर्चाएंफिर से शुरू हो गई हैं लेकिन एक सवाल ये भी उठ रहा है किमौजूदा भारतीय टी-20 टीम में वो किसकी जगह लेंगे।गिल ने अब तक 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 30.42 की औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
गिल टी-20 में भी समय लेकर बल्लेबाजी करते हैं जबकि मौजूदा टी-20 सेटअप मेंअभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या समेत कई अन्य खिलाड़ी हैं जो पहली गेंद से आक्रमण करने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम नेपिछले 12 महीनों में टी-20 क्रिकेट में कई बड़े स्कोर बनाए हैं और उसके पीछे भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाजों का योगदान है। ऐसे में गिल शायद इस सेटअप में अभी तो बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते हैं।
इसके अलावा, गिल की प्लेइंग इलेवन में जगह भी पक्की नहीं होगी क्योंकि भारत के पास पहले से ही संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के रूप में एक पक्की सलामी जोड़ी है, जो एक-दूसरे का बखूबी साथ निभाते हैं। इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल, जो अपने आक्रामक स्ट्रोक्स के लिए जाने जाते हैं, भी टीम में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनको भी मौका मिलने की संभावना कम है।
उप कप्तान बनाने की जटिलता
Also Read: LIVE Cricket Scoreचयन समिति ने जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टी-20टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया था। अक्षर ने बीते कुछ समय से टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किए हैं। ऐसे में अगर गिल टीम में वापसी करते हैं, तो उन्हें अपनी उप-कप्तानी वापस मिल जाएगी, जो पटेल के साथ अन्याय होगा। इसलिए, गिल को अचानक से टीम में लाना समस्याओं को सुलझाने के बजाय और बढ़ा देगा और टीम की यथास्थिति को बिगाड़ देगा। ऐसे में सबसे बढ़िया कदम यही होगा कि गिल को फिलहाल इस छोटे फॉर्मैट से दूर रखा जाए और उन्हें अपनी बारी का इंतजार करने दिया जाए।
You may also like
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमनˈ साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
त्वचा पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर हैरान रहˈ जाएंगे आप
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसेˈ करें काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों कोˈ मिलते हैं सीधे ₹36000 — जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
बाबा वांगा की डरावनी भविष्यवाणी- इस देश में शुरूˈ होगा मुस्लिम शासन पृथ्वी के अंत को लेकर कही बड़ी बात