-md.jpg)
Ireland vs West Indies 1st ODI Match Report: एंड्रयू बालबिर्नी (Andrew Balbirnie) के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने बुधवार (21 मई) को डबलिन के द विलेज में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 124 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। जिसमें एंड्रयू बालबिर्नी औऱ कप्तान पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े। स्टर्लिंग के रूप में टीम को पहला झटका लगा जिन्होंने 64 गेंदों में 54 रन बनाए। इसके बाद एंड्रयू बालबिर्नी ने पवेलियन लौटने से पहले हैरी टैक्टर के साथ तीसरे विकेट लिए 98 रनों की साझेदारी की।
बालबिर्नी ने वनडे में अपना सातवां शतक जड़ते हुए 138 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। वहीं हैरी टैक्टर के बल्ले से 51 गेंदों में 56 रन आए। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में मैथ्यू फोर्डे ने 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट और रोस्टन चेज ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 34.1 ओवर में 179 रनों पर ही पस्त हो गई। वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ 31 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। टॉप स्कोरर रहे रोस्टन चेज ने 76 गेंदों में 55 रन बनाए। मैथ्यू फोर्डे ने 48 गेंदों में 38 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 17 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: LIVE Cricket Score
गेंदबाजी में आयरलैंड के लिए धमाल मचाते हुए बैरी मैकार्थी ने 4 विकेट और जॉर्ज डॉकरेल ने 3 विकेट, जोशुआ लिटिल और थॉमस मेयस ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
अमेरिका में इसराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या, कौन है संदिग्ध?
किडनी दान: एक किडनी पर जीवन जीने की प्रक्रिया और सावधानियाँ
job news 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली हैं 10वीं पास के लिए भर्ती, आवेदन की जान ले लास्ट डेट
एक बेटे की प्रेरणादायक कहानी: मां की नौकरी छोड़ने का सफर