Top News
Next Story
Newszop

सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने दी ज़मानत, जेल से बाहर आने पर क्या बोले जैन

Send Push
ANI ज़मानत मिलने के बाद सत्येंद्र जैन शुक्रवार शाम जेल से बाहर आ गए हैं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें लेने गए थे

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को ज़मानत दे दी है.

उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था.

अदालत ने सत्येंद्र जैन को ज़मानत देते हुए ‘ट्रायल में देरी’ और ‘लंबे समय से क़ैद’ में होने उल्लेख किया है. हालांकि ईडी ने अदालत में उनकी ज़मानत का विरोध किया और कहा कि अगर उन्हें ज़मानत दी गई तो वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

सत्येंद्र जैन ने ज़मानत मिलने पर ‘सत्यमेव जयते’ है. वहीं आम आदमी पार्टी ने अदालत के फ़ैसले की सराहना की और इसे ‘सत्य की जीत’ और बीजेपी की एक और ‘साज़िश’ की हार बताया.

वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा है कि सत्येंद्र जैन को सिर्फ ज़मानत मिली है, मुक़दमा ख़ारिज नहीं हुआ है. मुक़दमा अभी चलेगा.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

जेल से बाहर आने के बाद , "अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अब मैं भी बाहर आ गया हूँ. हम सारे के सारे काम पूरे करके दिखाएंगे."

उन्होंने कहा, "मैं चौबीसों घंटे यमुना नदी को साफ़ करने के लिए काम कर रहा था. उस काम को रोकने के लिए मुझे गिरफ़्तार किया गया. अब यमुना नदी को साफ़ करके दिखाएंगे."

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान, संजय सिंह, गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने अदालत के फ़ैसले का स्वागत किया और बीजेपी पर निशाना साधा.

वहीं सत्येंद्र जैन की बेटी कि इस साल दिवाली हमारे लिए जल्दी आ गई है.

उन्होंने कहा, “हमें हमेशा से पता था कि ऐसा होगा, यह बस समय की बात है. हम बहुत ख़ुश हैं कि अदालत ने हमें न्याय दिया है.”

इस पल को सेलिब्रेट करने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस साल दिवाली हमारे लिए जल्दी आ गई. हम ख़ुश हैं और हम उनका बड़े उत्साह से स्वागत करेंगे.”

अदालत ने फ़ैसले में क्या कहा? image ANI सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया था (फ़ाइल फ़ोटो)

अदालत ने मुक़दमे में देरी और 18 महीने की लंबी क़ैद को ध्यान में रखते हुए सत्येंद्र जैन को ज़मानत दी. साथ ही 50 हज़ार के ज़मानती बॉन्ड की शर्त भी लगाई.

स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा, “अभियुक्त को राहत दिया जाना चाहिए.”

सत्येंद्र जैन के वकील विवेक जैन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कि उन्हें अनुच्छेद 21 के तहत यह अधिकार है कि अनिश्चित काल तक जेल में न रखा जाए, ख़ासकर तब जब मुक़दमा शुरू भी नहीं हुआ है.”

उन्होंने बताया, “उनकी ज़मानत के लिए अदालत ने कोई विशेष शर्त नहीं रखी है. केवल सामान्य शर्तें रखी गई हैं. पचास हज़ार रुपये का बेल बॉन्ड जमा करने को कहा गया है, जो कि हमने कर दिया है.”

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने क्या कहा? image Getty Images सत्येंद्र जैन को ज़मानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है (फ़ाइल फ़ोटो)

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को ज़मानत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए , “सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई कई बार रेड हुई. एक पैसा भी नहीं मिला.”

उन्होंने कहा, “इनका कसूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाए और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ़्त कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और ग़रीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया. लेकिन भगवान हमारे साथ है. आज ये भी रिहा हो गए.”

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर ‘सत्यमेव जयते’ लिखा.

वहीं , “मुझे बहुत खुशी है कि सत्येंद्र जैन जी को ज़मानत मिल गई है. वो मोहल्ला क्लीनिक क्रांति के जनक हैं. सरकारी हेल्थ सिस्टम को उन्होंने बेहतर करके दिखाया है.”

उन्होंने कहा, “सत्येंद्र जैन ने दिल्लीवालों के लिए शानदार सरकारी अस्पताल बनवाए. इससे परेशान होकर बीजेपी ने उनको गिरफ़्तार करके साज़िशन जेल भिजवा दिया. उन्हें षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया.”

मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज बीजेपी की साज़िश का पर्दाफाश हो गया है. आज नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्येंद्र जैन से और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.”

वहीं संजय सिंह ने दावा किया कि जेल में रहने के दौरान उनका वज़न 36 किलो कम हुआ है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा.

, “सत्येंद्र जैन जी का वजन 36 किलो कम हो गया. उन्हें और उनके परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा. पीएम मोदी और अमित शाह ने उन्हें तोड़ने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए.”

उन्होंने कहा, “मोदी जी और बीजेपी वाले कितने भी मुक़दमे लिख लें और जेल में डाल लें लेकिन केजरीवाल जी के सिपाहियों को तोड़ नहीं सकते.”

पंजाब के मुख्यमंत्री , “सच्चाई की जीत हुई. दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी. दो साल की गिरफ़्तारी के बाद आख़िरकार सत्य की जीत हुई.”

विपक्ष क्या बोला? image Getty Images विपक्षी दलों का कहना है कि सत्येंद्र जैन को अभी सिर्फ ज़मानत मिली है, उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा अभी चलता रहेगा (फ़ाइल फ़ोटो)

दिल्ली में विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों का कहना है कि सत्येंद्र जैन को अभी सिर्फ ज़मानत मिली है, उनके ख़िलाफ़ चल रहा मुक़दमा ख़ारिज नहीं हुआ है.

बीजेपी नेता , “सत्येंद्र जैन को सिर्फ ज़मानत मिली है, मुक़दमा खारिज नहीं हुआ है. मुक़दमा अभी चलेगा. भ्रष्टाचार का जो मुक़दमा है वो चलेगा, उससे जब छूट मिलेगी तब उन्हें खुशी मनानी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “उनपर जो मनी लॉन्ड्रिंग का मुक़दमा है और एक ही कमरे से जो कई सारी कंपनियां चलती थीं, वो मुक़दमें अभी चलेंगे. इसके अलावा उन्होंने जो पैसा यहां से ट्रांसफर कराया और फिर दूसरे तरीके से यहां मंगवाया, ये सब मुक़दमे भी उनपर चलेंगे.”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ईडी के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने अदालत से भी न्याय सुनिश्चित करने की मांग की. वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त का अलग रुख़ रहा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता , “इतने सालों से वो जेल में है. ईडी जैसी संस्थाएं कई साल तक जेल में सड़ा देती हैं.”

उन्होंने कहा, “कोर्ट को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि कैसे लोगों को इतने सालों तक जेल में रखा जाता है. मेरा मानना है कि कोर्ट को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि न्याय होता हुआ भी दिखना चाहिए.”

कांग्रेस नेता , “ज़मानत हमारा मौलिक अधिकार है, इसका मतलब यह नहीं है कि अदालत ने बरी कर दिया है.”

उन्होंने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए थे तो अपने आप स्वतंत्रता सेनानी की तरह दिखा रहे थे. दिल्ली की जनता ये पूछना चाहती है कि घर-घर जल देने वाले केजरीवाल हर गली में शराब के ठेके क्यों दे रहे थे.”

अभिषेक दत्त आगे कहते हैं, “इन लोगों को समझना चाहिए कि जो भ्रष्टाचार है वो सबसे सामने जाहिर हो चुका है. ये जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बड़ी-बड़ी बातें करते थे, इन्हें माफी मांगनी चाहिए.”

सत्येंद्र जैन पर क्या है आरोप? image Getty Images सत्येंद्र जैन गृह और स्वास्थ्य विभाग जैसे पोर्टफोलियो थे (फ़ाइल फ़ोटो)

सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार के मंत्री रहे हैं. उनके पास दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य विभाग के अलावा ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़-सिंचाई और जल संसाधन जैसे विभागों की जिम्मेदारी थी.

जैन दिल्ली की शकूर बस्ती से विधायक हैं और अरविंद केजरीवाल के सबसे नज़दीकी सहयोगियों में शुमार हैं.

जैन 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में शुरू हुए एंटी करप्शन मूवमेंट में शामिल थे. इसके ठीक एक साल बाद जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो वो केजरीवाल के साथ इसमें शामिल हो गए.

जैन को 2017 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग से जु़ड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया था. उनके ख़िलाफ़ चार कंपनियों के जरिये पैसे के अवैध लेन-देने का आरोप है.

वहीं जैन और आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह 2013 में इन कंपनियों से अलग हो गए थे. उसके बाद इन कंपनियों की गतिविधियों के बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है.

जैन के ख़िलाफ़ पहले भी भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए हैं. सीबीआई ने 2018 में पीडब्ल्यूडी की एक क्रिएटिव टीम को टेंडर देने में कथित अनियमितता के मामले में भी उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था.

2016 में जैन की आर्किटेक्ट बेटी को लेकर भी विवाद हुआ. आरोप लगा कि जैन ने अपनी बेटी को मोहल्ला क्लीनिक का एडवाइज़र बनाया. विवाद होने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. जैन ने कहा कि यह मानद पद था. इसके लिए उनकी बेटी को कोई वेतन नहीं दिया जाता था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now