महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते भारत का स्कोर 50 के पार हो गया है. हालांकि भारत ने दो विकेट गंवा दिए हैं.
10 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 60 रन है. स्मति मंधाना 24 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुईं.
वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स 28 गेंद में 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
हालांकि भारत ने पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया था. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर किम गार्थ ने शेफ़ाली वर्मा को पवेलियन वापस भेजा. शेफाली ने पांच गेंद 10 रन की पारी खेली.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फ़ीबी लिचफ़ील्ड 93 गेंद में 119 रन की पारी खेली.
लिचफ़ील्ड की पारी में तीन छक्के और 17 चौके शामिल रहे. वहीं भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.
बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने चुनी पहले बल्लेबाजीनवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. छठे ओवर की पहली गेंद पर क्रांति गोड ने अलिसा हीली को बोल्ड किया. हीली ने पांच रन बनाए.
लेकिन इसके बाद लिचफ़ील्ड और एलिस पेरी ने मोर्चा संभाला. लिचफ़ील्ड ने 77 गेंद में अपना शतक पूरा किया. हालांकि जब वो 119 रन बनाकर खेल रही थीं तो उन्हें अमनजोत कौर ने बोल्ड कर दिया.
लिचफ़ील्ड और पेरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद एलिस पेरी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाई.
एलिस पेरी ने 77 रन की पारी खेली. उन्हें राधा यादव ने बोल्ड किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.
लेकिन ऐश्ली गार्डनर ने 46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. ऐश्ली गार्डनर ने रन आउट होने से पहले 45 गेंद में 63 रन की पारी खेली.
श्री चरणी और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले. वहीं क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला.
टूर्नामेंट में अब तक ऑस्ट्रेलिया अजेय रही है और 7 मैचों में 13 पॉइंट्स के साथ तालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
वहीं, भारतीय टीम ने 7 पॉइंट्स के साथ सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है.
दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम का मुकाबला दो नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा. फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में ही खेला जाएगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
 - 'कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन...' मुजफ्फरपुर से PM मोदी ने RJD और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, देखे दमदार भाषण
 - होटलˈ में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा﹒
 - हरियाणा के सोनीपत में एक साथ 17 दुकानों को बुलडोजर से किया ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ ऐक्शन
 - दादी को फोन मिलाने पर तीसरी क्लास के छात्र के साथ हैवानियत, वीडियो में टीचर की क्रूरता कैद
 - Thamma Box Office Day 10: थमने का नाम नहीं ले रही 'थामा', आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने 10वें दिन भी की शानदार कमाई





