Next Story
Newszop

सलाल डैम: बगलिहार के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब चर्चा में क्यों है यह बांध?

Send Push
Getty Images चिनाब नदी पर मौजूद सलाल बांध (फ़ाइल फ़ोटो)

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना सलाल बांध भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में चर्चा का विषय बना हुआ है. चिनाब नदी का पानी इस बांध के आगे पाकिस्तान की तरफ़ जाता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ को खुला रखा गया है और पाकिस्तान की तरफ़ जाने वाले पानी के प्रवाह को रोका गया है.

ने सलाल बांध के गेट बंद करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है, "भारत के हित में कड़े फ़ैसले लेने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फ़ैसलों में यह दिखाया है."

हालांकि इस मुद्दे पर सरकार की तरफ़ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें

क्या है सलाल बांध परियोजना image NHPC सलाल प्रोजेक्ट एनएचपीसी की एक पनबिजली परियोजना है

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो के ज़रिए यह दिखाया है कि गेट बंद होने के बाद हो गया है.

सलाल बांध परियोजना एक है. इस परियोजना से मिलने वाली बिजली जम्मू-कश्मीर के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और राजस्थान तक पहुंचती है.

जम्मू के रियासी ज़िले में मौजूद सलाल डैम, ज़िला मुख्यालय से क़रीब 23 किलोमीटर दूर है.

सलाल डैम से क़रीब 690 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है. यह भारत सरकार के अधीन आने वाले एनएचपीसी (नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन) का प्रोजेक्ट है.

चिनाब नदी पर बनाया गया सलाल बांध एक रॉकफिल (यानी चट्टान भरकर बना) बांध है.

यह प्रोजेक्ट जम्मू के रामबन में चिनाब नदी पर मौजूद बगलिहार बांध के नीचे है.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है जिसके बाद से पाकिस्तान की ओर से ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि भारत उसके यहां आने वाले पानी का रुख़ मोड़ सकता है.

सलाल बांध से जुड़ा पुराना विवाद image ANI सलाल बांध के नीचे चिनाब नदी का पानी का स्तर कम हो गया है

ऐसी रिपोर्ट्स और जिनमें जम्मू के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के सभी फाटक बंद दिख रहे हैं.

साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते के वक़्त वर्ल्ड बैंक ने बड़ी भूमिका निभाई थी जबकि साल 1965 और 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी इस समझौते को नुक़सान नहीं हुआ था.

इस समझौते में पहली मुश्किल तब शुरू हुई जब भारत ने पश्चिमी नदियों पर जलविद्युत परियोजनाओं का निर्माण शुरू किया. पाकिस्तान को इस बात की चिंता थी कि इन परियोजनाओं से पाकिस्तान के लिए पानी का प्रवाह कम हो जाएगा.

इसके बाद दोनों देशों के विशेषज्ञों ने साल 1978 में सलाल बांध विवाद को बातचीत से सुलझाया. फिर आया बगलिहार बांध का मुद्दा. साल 2005 में इस मुद्दे पर बड़ा विवाद हुआ था जब बगलिहार पनबिजली परियोजना के लिए भारत ने एक बांध बनाने का फ़ैसला किया था.

image BBC

पाकिस्तान को चिनाब नदी पर बनने वाले बांध को लेकर शिकायत थी कि इससे भारत नदियों के पानी पर अपना नियंत्रण कर लेगा. इस विवाद को साल 2007 में विश्व बैंक के एक तटस्थ मध्यस्थ की मदद से सुलझाया गया था.

किशनगंगा परियोजना भी एक विवादास्पद परियोजना थी. इस मामले में भी अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की गई, जिसका फ़ैसला साल 2013 में हुआ था. सिंधु आयोग की बैठकों ने इन विवादों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

किशनगंगा झेलम की एक सहायक नदी है जो जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में आकर मिलती है. भी एनएचपीसी का प्रोजेक्ट है.

बगलिहार-1 प्रोजेक्ट साल 2008 में पूरा हुआ था, जबकि बगलिहार-2 साल 2015 में पूरा हुआ.

वहीं सलाल-1 और 2 प्रोजेक्ट साल 1987 में बनकर तैयार हुए थे. जबकि किशनगंगा प्रोजेक्ट साल 2018 में पूरा हुआ.

इनमें से बगलिहार राज्य सरकार की परियोजना है, जबकि सलाल और किशनगंगा परियोजना केंद्र सरकार के अधीन है.

क्या है समझौता image ANI सिंधु और इसकी पांच सहायक नदियां हिमालय से निकलकर भारत और पाकिस्तान के अलग-अलग इलाक़ों से गुज़रते हुए अरब सागर में गिरती हैं

सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद पहली बार भारत ने मौजूदा तनाव के दौरान इस संधि के तहत आने वाले बांध पर कोई काम शुरू किया है.

साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत दोनों देशों के बीच सिंधु और इसकी सहायक नदियों के इस्तेमाल को लेकर सहमति बनी थी. जिनमें झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलुज नदियां शामिल हैं.

1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल संधि के तहत- सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को दिया गया और रावी, ब्यास, सतलुज का पानी भारत को दिया गया.

इसमें ये भी था कि भारत अपनी वाली नदियों के पानी का, कुछ अपवादों को छोड़कर, बेरोकटोक इस्तेमाल कर सकता है. वहीं पाकिस्तान वाली नदियों के पानी के इस्तेमाल का कुछ सीमित अधिकार भारत को भी दिया गया था. जैसे बिजली बनाना, कृषि के लिए सीमित पानी का इस्तेमाल.

इनमें भौगोलिक आधार पर सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों को पश्चिमी नदियों के तौर पर पहचाना जाता है जबकि अन्य तीनों नदियों को पूर्वी नदी के तौर पर जाना जाता है.

ये सभी नदियां हिमालय से निकलती हैं और भारतीय सीमा में अन्य पांचों सहायक नदियां सिंधु नदी में मिलती हैं. फिर यह पाकिस्तान के पंजाब और सिंध इलाक़े से गुज़रते हुए कराची के दक्षिण में अरब सागर में मिल जाती हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now