लूणी थाना क्षेत्र के काणी गाँव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पुलिस के चेतक (डायल 112) वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।हादसे के बाद गाँव में तनाव का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा काणी गाँव के दाता मान सिंह सर्किल के पास उस समय हुआ, जब एक महिला मवेशी चराने के लिए खेतों की ओर जा रही थी।उसी समय तेज गति से आ रहे डायल 112 के चेतक वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया
हादसे के बाद, घायल होने के बावजूद पुलिसकर्मी वाहन वहीं छोड़कर चारों घायलों को लेकर अस्पताल चले गए, लेकिन मृत महिला को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों को समझाने का प्रयास
सूचना मिलते ही लूणी थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला की पहचान और शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
You may also like
SBI PO 2025 Exam Date: अगस्त में इस दिन होगी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा, समझ लें एग्जाम पैटर्न
ट्रंप के एक फैसले से 'बर्बादी' की कगार पर शिक्षा मंत्रालय! एजुकेशन सिस्टम में दिखे ये 3 बड़े असर
नाती-पोते की भी देखनी है शादी, डेली जरूर करें एक वर्कआउट, 12 साल बढ़ जाएगी उम्र
भारत में लॉन्च हुआ रेंज रोवर वेलार का सबसे लग्जरी मॉडल, अब सीधे Volvo से होगी टक्कर
तेजस मार्क 1ए को मिली पहली विंग असेंबली, स्वदेशी लड़ाकू विमान निर्माण ने पकड़ी रफ्तार