जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में 5 हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में एक युवक का जबरन अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
21 मई की शाम मालवीय नगर सेक्टर एक निवासी विनीत केवट को उसके परिचित यश शाकिदय, राहुल यादव और पंचम चौधरी ने जबरन कार में डालकर अपहरण कर लिया था। इन लोगों ने पीड़िता को जयपुर के सेक्टर 1 से जबरन कार (सीएच 29 5951) में डाल लिया और हिंडौन की तरफ ले गए।
पांच हजार रुपये को लेकर विवाद बढ़ गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर नाकाबंदी शुरू की और करौली जिले में तीनों आरोपियों को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। अपहृत विनीत केवट को सुरक्षित बचा लिया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी यश शाकिदय और विनीत केवट के बीच 5 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर यश शाकिदय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया।
You may also like
चटपटा बिहारी आलू कचालू: अब घर पर लें स्ट्रीट फूड का मज़ा, शाम के नाश्ते के लिए खास
ब्रिटनी स्पीयर्स प्राइवेट जेट में पीने लगीं शराब और जला दी सिगरेट, सबकी सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम, जानिए पूरा मामला
पत्नी से सुलह कराने का किया वादा, फर्जी कानूनी मीडिएटर ने इंजीनियर से ठगे 40000, जानें पूरा मामला
क्या विटामिन की कमी बन रही है आपके सिरदर्द की वजह?
हार्वर्ड विश्वविद्यालय को संघीय अदालत से अस्थायी राहत