अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों का नामकरण अब संतों, शहीदों और वीर नारियों के नाम पर किया गया है। शहर को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त कराने और राष्ट्रीय नायकों के सम्मान की दिशा में यह कदम उठाया गया है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने नामकरण प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है।
नगर निगम से पहले ही मिल चुकी है मंजूरी
बता दें कि इन प्रस्तावों को नगर निगम की साधारण सभा से भी मंजूरी मिल चुकी है। आने वाले समय में अन्य इलाकों, पुलिस थानों और सड़कों के नाम भी बदले जाएंगे ताकि वे देशभक्ति और गौरव से जुड़े हों। अजमेर में सड़कों के नाम बदलने के अलावा भजनलाल सरकार ने कोटा के एक गांव का नाम बदला था।
इन सड़कों के नाम बदले गए हैं
आगरा गेट चौराहे से अग्रसेन चौराहे तक - संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज मार्ग
सेंट स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक तक - वीरांगना झलकारी बाई मार्ग
पंचशील नगर (एक्सिस बैंक और ब्राविया रेजीडेंसी के बीच) - शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तिवत मार्ग
अनासागर पुलिस चौकी से मामा की दुकान (प्रेम नगर) तक -
शहीद अविनाश माहेश्वरी मार्ग
इससे पहले भी कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं। जैसे किंग एडवर्ड मेमोरियल को अब महर्षि दयानंद विश्रांत गृह कहा जाएगा। होटल खादिम को नया नाम होटल अजयमेरु दिया गया है। फॉय सागर झील को अब वरुण सागर कहा जाएगा। एलिवेटेड रोड का प्रस्तावित नाम राम सेतु है। देवनानी ने कहा कि युवाओं को अपने देश के वीरों के इतिहास और योगदान के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इस बदलाव से न सिर्फ पहचान बदलेगी, बल्कि लोगों के मन में राष्ट्रीय गौरव और ऐतिहासिक चेतना भी बढ़ेगी।
You may also like
VIDEO: PSL में मचा बवाल, कॉलिन मुनरो और इफ्तिखार अहमद के बीच हुई भयंकर लड़ाई; मोहम्मद रिज़वान ने भी खोपा आपा
पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी पहले से थी, दिल्ली पुलिस को कॉल करने वाले की सचाई आई सामने
कश्मीर की इकोनॉमी अभी कहां है, पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्यों है कमर टूटने का डर
आतंकी हमले के बीच पहलगाम से ओडिशा के सरपंचों को सुरक्षित लाए संबित पात्रा, बोले- महाप्रभु का आशीर्वाद रहा साथ
आईएमए ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों को चिकित्सा सहायता देने का ऐलान