उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने अवैध खैर की लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया है। एसएचओ अजय सिंह राव ने बताया कि आरोपी तारीफ पुत्र मोहम्मद हसन निवासी पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक गुजरात से अहमदाबाद की तरफ आ रहा है, जिसमें कुछ अवैध सामग्री हो सकती है। सूचना पर गोखर मगरी सिक्स लेन पर नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान आरजे-14 जीटी 4688 नंबर का एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक चालक को ट्रक रोकने का इशारा किया गया। जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो पता चला कि अंदर अवैध गीली खैर की लकड़ी भरी हुई है। ट्रक चालक के पास इसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
ऐसे में ट्रक को जब्त कर चालक तारीफ पुत्र मोहम्मद हसन को गिरफ्तार कर लिया गया। लकड़ी का कुल वजन 9 टन 60 किलो था। पूछताछ में पता चला कि चालक बिना अनुमति के अवैध रूप से वन क्षेत्र से लकड़ी काटकर अहमदाबाद ले जा रहा था। आरोपी चालक के खिलाफ वन अधिनियम और चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
You may also like
गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
'उपाधि देने से कोई अंबेडकर नहीं बन सकता', राहुल गांधी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का जवाब
मैं ऐसे किरदारों का चयन करता हूं जो मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाएं: ताहिर राज भसीन
पेरेंट्स डे पर प्रिया दत्त ने साझा की भावुक पोस्ट, कहा- 'माता-पिता ने दिया मकसद भरा जीवन'
2,000 रुपए से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी लगाने की कोई योजना नहीं : केंद्र