Top News
Next Story
Newszop

Sikar सांसद ने भाकियू पदाधिकारियों से चाय पर की चर्चा

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की 198वीं साप्ताहिक मीटिंग प्रदेश उपाध्यक्ष सदर मो. कासिम खिलजी की अध्यक्षता में यूनियन के सीकर जिला कैंप ऑफिस में हुई। मीटिंग में सीकर सांसद अमराराम पहुंचे। अमरराम ने यूनियन के सदस्यों के साथ खेती-किसानी के मुद्दों व किसानों की समस्याओं के बारे में चाय पर चर्चा की।

किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने किसानों को रबी फसलों की बुवाई के लिए डीएपी खाद उपल कराने, जिले में नकली व अवैध डीएपी, एनपीके की सप्लाई व विक्रय द्वारा किसानों से धोखाधड़ी व ठगी होने के बारे में सांसद को अवगत कराया। डीएपी यूरिया की कमी दूर करवाने व आपूर्ति बढ़वाने के लिए आग्रह किया गया।

पदाधिकारियों ने सांसद अमराराम को बताया- रबी फसलों की बिजाई के लिए जरूरी खाद डीएपी, यूरिया नहीं मिलने से किसानों को जगह-जगह भटकना पड़ रहा है। इसलिए खरीफ फसलों की कटाई व रबी की बुवाई भी किसान समय पर नहीं कर पा रहे। उर्वरक कम्पनियों के अधिकारियों द्वारा अपने चहेते डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास डीएपी की जमाखोरी करवाई जा रही है। इसके साथ ही इनके माध्यम से डीएपी व यूरिया की खरीद के साथ किसानों की बिना मांग व बिना जरूरत वाले अन्य कृषि आदानों जैसे कि महंगे बीजों, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सल्फर, पोटाश, जाईम, माईक्रोन्युट्रिएंटस, सागरिका, खरपतवारनाशियों आदि विभिन्न प्रोडक्ट खरीदने के लिए किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now