राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक घोटाले में एक बड़ी खबर सामने आई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर थाना प्रभारी बनने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। इस परीक्षा में अब तक 51 सब इंस्पेक्टर समेत 103 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
समीता ने अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी को बैठाया था
एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि मूल रूप से डावल हाल जालोर सिवाड़ा चितलवाना निवासी समीता कुमारी बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी समीता ने 14 सितंबर 2021 को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी संगीता बिश्नोई को बैठाया था। डमी अभ्यर्थी के जरिए उसका सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ था।
पेपर लीक मामले में गिरोह के कई सदस्य फरार हैं
वीके सिंह ने बताया कि आरोपी समीता जोधपुर पुलिस लाइन में तैनात थी और एसओजी ने उसे जोधपुर पुलिस लाइन से पकड़ा। उक्त परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरोह के कई सदस्य फरार हैं। वहीं, बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
You may also like
राजस्थान में आतंक का तांडव! बदमाशों ने खड़ी जीप में लगाई आग,बछड़े को भी कुचला, महिलाओं को दी जान से मारने की धमकी
'गिल तो टेस्ट में पक्के खिलाड़ी भी नहीं', श्रीकांत ने कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी को बताया पहली पसंद
चूरू के लादड़िया गांव में शराब के पैसों को लेकर बवाल! दो पक्षों में लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, 12 लोग हुए घायल
22 कैरेट सोना सस्ता: क्या त्योहारों से पहले आएगा उछाल?
कुणाल नायर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के सेट पर अपने मजेदार अनुभव साझा किए